Categories: UP

अधिकारियों ने भी माना कि अगर पुलिस गंभीरता दिखाती तो नहीं होती हत्या, दरोगा सहित 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

ए0 जावेद / शाहीन बनारसी  

वाराणसी। भवानीपुर में हुई पेंटर के हत्या के प्रकरण में अंततः वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने आज अहल-ए-सुबह बड़ी कार्यवाही किया। इस घटना क्रम में आज लापरवाही के आरोप में डीसीपी वरुणा विक्रांत वीर ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक एसआई सहित कुल 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। बताते चले कि पेंटर की हत्या के पूर्व स्थानीय पुलिस को आपसी विवाद की  जानकारी मिली थी। मगर पुलिस ने कोई भी कार्यवाही न करते हुए मामले को वही रफा-दफा कर दिया था। ये पुलिस की बड़ी लापरवाही मानी जा रही थी।

गौरतलब हो कि शिवपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर गाव में एक पेंटर की हत्या लाठी डंडों से पीट-पीट कर कर दी गयी थी। हत्यारोपी को शक था कि मृतक उनके ऊपर जादू-टोना कर रहा है। इस सम्बन्ध में जब दोनों के बीच भारी विवाद हुआ था। जिसकी सुचना पुलिस को मिली। परन्तु पुलिस मौके पर जाकर केवल जांच कर वापस आ गयी। और किसी भी तरीके की कार्यवाही नहीं किया था। माना जा रहा है कि यदि पुलिस ने कोई सख्त कदम उस वक़्त उठाया होता तो शायद ये घटना नहीं होती।

डीसीपी वरुणा विक्रांत वीर ने ड्यूटी में लापरवाही पर कार्यवाही करते हुए एसआई सूर्यप्रकाश, हे0का0 विजय भान, का0 रोहित कुमार प्रजापति, राहुल कनौजिया, सोहन सोनकर, राहुल जयसवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अधिकारियो की इस कार्यवाही से महकमे में हडकंप मचा हुआ है।

pnn24.in

Recent Posts

धर्मेन्द्र ने ही किया था अपनी माँ यशोदा और दिव्यांग भाई का बेरहमी से क़त्ल, घटना को लुट की शक्ल देने से रहा नाकाम और ऐसे आया पुलिस के घेरे में

सरताज खान गाज़ियाबाद (लोनी): सोमवार की रात लोनी बॉर्डर थाना अंतर्गत गुलाब वाटिका कॉलोनी में…

16 hours ago

रफाह हमले को देखते हुवे अमेरिका ने रोका इसराइल को जाने वाली बमो की खेप

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका का कहना है कि रफ़ाह हमले को देखते हुए उसने इसराइल…

17 hours ago

कर्णाटक पुलिस ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय को समन भेज कहा ‘7 दिन के अन्दर हो पेश’

आदिल अहमद डेस्क: कर्नाटक पुलिस ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के…

18 hours ago