Crime

तस्करी हेतु ले जाया जा रहा तंबाकू व यूरिया खाद की बड़ी खेप के साथ 7 महिला और 1 पुरुष गिरफ्तार

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी जिले के भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। जिसके चलते आए दिन तस्कर तस्करी के सामान सहित पकड़े भी जाते हैं। वहीं जहां पहले तस्करी केवल पुरुषों के द्वारा ही की जाती थी लेकिन अब महिला तस्कर भी तस्करी करती दिखाई दे रही है। जिसका खुलासा तब हुआ जब भारत से नेपाल तस्करी कर भारी मात्रा में तंबाकू व यूरिया खाद लेकर जा रहे महिला व पुरुष तस्करों को एसएसबी ने गिरफ्तार किया।

दरअसल, जिले के थाना संपूर्णानगर क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा के बसई में एसएसबी की 49 वीं वाहिनी के सहायक विकसित यादव के दिशा निर्देश पर एसएसबी के जवानों के सब सहायक देवी शंकर यादव ने अपने अन्य जवानों के साथ मुखबिर की सूचना पर सीमा के बसही के सीमा पिलर संख्या 770 के पास से जंगलों के रास्ते पर 19 साइकिल व बाइक से तस्करी कर लेकर जाई जा रही भारी मात्रा में तस्करी के अवैध सामान सहित 7 नेपाली महिला व 1 पुरुष तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के पास से 44 बोरी यूरिया खाद व 450 तंबाकू के पैकेट बरामद हुआ है। वही पकड़ी गयी महिला व पुरुष तस्कर ने अपना नाम शांती तमांग पत्नी धनबहादुर तंमाग, गीता तमांग पत्नी सजंन तमांग व ठुली माया तमाग॔ पत्नी सैला तमागं, लीला तंमाग पत्नी लाल सिंह, ठुली माया तंमाग, लाल बहादुर तंमाग, शलीना तंमाग पुत्री मयला तंमाग व सीता तमांग पत्नी रामबहादुर तंमाग ग्राम बस्ती पोस्ट आई बीआरडी जिला कंचनपुर नेपाल बताया।

वही एक पुरुष भारतीय है। जिसका नाम अजय गुप्ता उर्फ भोला पुत्र रविंद्र गुप्ता ग्राम बसई पोस्ट थाना संपूर्णानगर बताया जा रहा है। पकड़े गए सामान की कुल कीमत 1 लाख 25 हज़ार रूपये से ऊपर बताई जा रही है। जिसके बाद एसएसबी ने पकड़े गए सामान को कागजी कार्यवाही करते हुए पलिया कस्टम के सुपुर्द कर दिया है।

pnn24.in

Recent Posts

जेल से बाहर निकलते ही बोले केजरीवाल ‘देश तानाशाही के दौर से गुज़र रहा है, सभी को मिलकर इसके लिए संघर्ष करना है’

तारिक़ खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम ज़मानत मिलने के बाद तिहाड़ जेल से अपने…

20 hours ago

संयुक्त राष्ट्र में इसराइल और अमेरिका द्वारा ज़बरदस्त विरोध के बावजूद भारी बहुमत ने फलस्तीन की पूर्ण सदस्यता का समर्थन किया

आफताब फारुकी डेस्क: संयुक्त राष्ट्र आम सभा ने फ़लस्तीन की सदस्यता का समर्थन किया है।…

20 hours ago

मालदीव सरकार ने कहा ‘भारत के सभी सैनिक मालदीव छोड़ कर गए’

आदिल अहमद डेस्क: मालदीव का कहना है कि भारत के सभी सैनिकों ने इस द्वीप…

20 hours ago

पूर्वी युक्रेन में आगे बढ़ रहे रूस पर युक्रेन का दावा ‘हमला नाकाम किया’

मो0 कुमेल डेस्क: रूस की तरफ़ से लगातार हो रही बमबारी की वजह से इस…

20 hours ago