Crime

बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची शराब व लहन हुआ बरामद, 16 अभियोग दर्ज

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी। आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी संजीव सुमन के दिशा निर्देश एवं डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन-पुलिस-आबकारी विभाग की संयुक्त टीमो ने प्रवर्तन अभियान चला रही है। डीइओ कुलदीप दिनकर ने बताया कि सभी आबकारी निरीक्षक लगातार अपने-अपने क्षेत्रो में कार्य कर रहे है, जिससे किसी प्रकार की अवैध मदिरा की बिक्री न होने पाये, जिस कारण जनपद में दबिश के दौरान जनपद में कुल 16 अभियोगो को पंजीकृत किया। 260 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं 2000 किग्रा लहन बरामद की।

बताते चले कि मंगलवार को जनपद खीरी के आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार क्षेत्र-1 सदर  एवं ओयल चौकी स्टाफ के साथ मिलकर मय स्टाफ ग्राम रसौरा थाना कोतवाली सदर एवं ग्राम लघुचा, बनिका, सरैंचा थाना खीरी में दबिश दी। दबिश में अवैध कच्ची शराब बनाने के उपकरण सहित कच्ची व लहन बरामद किये गए। इसके साथ ही एक अभियुक्त को मौके पर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार भी किया गया। आबकारी निरीक्षक रुद्र कांत मिश्र क्षेत्र 2 मोहम्मदी ने मय स्टाफ ग्राम मियापुर कॉलोनी में जंगल नदी के किनारे, नौगावां एवं रताहरा थाना मोहम्मदी में दबिश दी।

दबिश के दौरान एक अभियुक्त को कच्ची शराब बनाते हुए मौके पर गिरफ्तार किया और मौके पर बरामद भारी मात्रा में लहन को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक केपी सिंह क्षेत्र 4 पलिया खीरी के द्वारा मय स्टाफ ग्राम बेला थाना पलिया में दबिश दी। आबकारी निरीक्षक प्रेम सिंह क्षेत्र 5 गोला मय स्टाफ ग्राम कल्लूपुरवा, पिपरिया थाना भीरा एवं ग्राम मुड़ासवारान, भदेड़ थाना गोला में दबिश दी। दबिश में मौके पर कच्ची शराब बनाते हुए 3 अभियुक्तों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया।

pnn24.in

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

14 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

14 hours ago

नेपाल में एमडीएच के 3 और एवरेस्ट के एक मसाले की बिक्री पर लगा अस्थाई बैन

आफताब फारुकी डेस्क: नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों की गुणवत्ता पर सवाल उठने…

14 hours ago