विश्व वैदिक सनातन संघ के समर्थन में विवादित पोस्टर चिपका कर माहौल ख़राब करने का था उद्देश्य, एसीपी दशाश्वमेघ और चौक इस्पेक्टर ने तत्परता दिखाते हुवे किया 5 को गिरफ्तार

शाहीन बनारसी

वाराणसी: एक तरफ जहा वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश की पूरी टीम दिन रात मेहनत करके शहर की अमन-ओ-फिजा को कायम रखने में जी तोड़ मेहनत कर रही है। वही शहर में कुछ ऐसे भी असामाजिक तत्त्व है जो शहर की फिजा को अपने ज़हरीले सोच के वजह से ख़राब करना चाहते है। ऐसे ही 5 खुराफातियो को चौक पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से विवादित पोस्टर, लेई और ठेला बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा शहर के संवेदनशील इलाको में विवादित पोस्टर लगाये जा रहे थे।

बताते चले कि आज बुद्धवार 22 जून को अहल-ए-सुबह गश्त ड्यूटी में लगे का0 सूरज पाल एवं का0 आलोक विक्रम ने बेनिया बाग कूड़ा खाना के पास कुछ व्यक्तियों को दीवार पर पोस्टर चिपकाते हुए देखा, अपने इलाकेमें शान्ति व्यवस्था और अमन-ओ-सुकून के लिए प्रतिज्ञाबद्ध दोनों कांस्टेबलो ने तुरंत इस विवादित पोस्टर को देख कर रोका और टोका तथा इसकी जानकारी चौकी प्रभारी पियरी प्रीतम तिवारी को दिया गया। तत्परता दिखाते हुवे प्रीतम तिवारी ने इसकी जानकारी चौक इस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा को दिया और शिवाकांत मिश्रा द्वारा इसकी जानकारी तत्काल ही एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश पाण्डेय को प्रदान किया।

जब शहर बनारस अलसाई सुबह में अपनी आँखे खोलने की कोशिश कर रहा था उस अहल-ए-सुबह मौके पर एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश पाण्डेय, इस्पेक्टर चौक शिवाकांत मिश्रा और पियरी चौकी इंचार्ज प्रीतम तिवारी तत्काल मौके पर पहुचे। शहर की फिजा को किसी की नज़र न लगे का जज्बा रखते हुवे ये सभी मौके पर पहुच कर मामले की जानकारी हासिल करते है और उक्त विवादित पोस्टर देखते है। आपत्तिजनक पोस्टर पर संतोष सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विश्व वैदिक सनातन संघ आदि का फोटो छपा हुआ है।

जगह-जगह ये आपत्तिजनक पोस्टर चिपका कर सम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बिगाड़ने का मंसूबा लिए सोनू उर्फ विकास शाह पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी CK 66/47 बेनिया बाग थाना चौक, संतोष कुमार सिंह पुत्र समशेर बहादुर सिंह निवासी आकाश गंगा कॉम्प्लेक्स नेवादा थाना चितईपुर, अमन सरोज पुत्र सुमन सरोज निवासी C 5/27 तेलियाना थाना चेतगंज, संतोष उर्फ सुक्खू पुत्र सुभाष सरोज निवासी C 5/33 तेलियाना थाना चेतगंज और मोहन पासी पुत्र स्वर्गीय मेवा लाल निवासी C5/6 तेलियाना थाना चेतगंज वाराणसी को पुलिस ने तत्काल हिरासत में ले लिया और थाना चौक पर इन अमन के दुश्मनों के मुखालिफ मु0अ0सं 75/2022 अंतर्गत धारा 153A, 504, 505 आईपीसी पंजीकृत कर सभी को अदालत में पेश किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 1003 अदद आपत्तिजनक पोस्टर, 1 बाल्टी भर कर लेइ, 1 अदद ब्रश, 1 अदद ठेला बरामद किया है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *