Varanasi

अदालत से लगा दालमंडी निवासी राशिद खान को एक और झटका, अदालत ने कोई रिलीफ देने से किया मना

शाहीन बनारसी

वाराणसी: दालमंडी के बहुचर्चित मामलो में से एक राशिद खान और अन्य पर दहेज़ उत्पीडन और अप्राकृतिक दुष्कर्म मामले में नया मोड़ सामने आया है और राशिद खान को एक और झटका अदालत से लगने का समाचार प्राप्त हो रहा है। अदालत ने राशिद खान और अन्य को किसी तरीके की रिलीफ देने से साफ़ इंकार करते हुवे राशिद खान के अर्जी को लेने से ही इंकार कर दिया है।

बताते चले कि राशिद खान और उसके परिवार के अन्य सदस्यों पर राशिद खान की पत्नी ने दहेज़ उत्पीडन, घरेलु हिंसा और अप्राकृतिक दुष्कर्म जैसे गंभीर आरोप में शिकायत दर्ज करवाया था। इस मामले में पुलिस ने अपनी विवेचना मुकम्मल करके अदालत में चार्ज शीट पेश कर दिया था। जिसके ऊपर अदालत में सुनवाई जारी है। इस मामले में अदालत ने राशिद खान और अन्य को सम्मन जारी किया था। मगर कोई पेश नही होने पर अदालत ने पहले ज़मानती वारंट जारी किया। इसके बाद भी अदालत में राशिद खान और अन्य नामज़द पेश नही हुवे तो अंततः 30 जून को अदालत ने गिरफ़्तारी वारंट जारी कर दिया जो चौक थाने पर प्राप्त हो चूका है।

इसके बाद पुलिस राशिद खान और अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी का प्रयास कर रही है। इस दरमियान पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि अभियुक्त फरार है तथा पुलिस संभावित ठिकानों पर जल्द ही दबिश का सिलसिला जारी करेगी। वही खुद की गिरफ़्तारी होने की संभावना देख राशिद खान और अन्य अभियुक्तों द्वारा मामले में अग्रिम ज़मानत की कोशिशे भी जारी है। दूसरी तरफ हमारे कचहरी परिसर में मौजूद सूत्र संजय सहगल “बब्बन” ने आज जानकारी प्रदान किया कि राशिद खान के द्वारा अपने अधिवक्ता के माध्यम से एक अर्जी अदालत में दाखिल कियागया। स्टेटस अर्जी में अदालत से दरखास्त किया गया कि प्रकरण हाई कोर्ट की मिडीयेशन में है। इस मामले में दहेज़ उत्पीडन और अप्राकृतिक दुष्कर्म की धाराओं में रिलीफ दिया जाए। ब-कौल संजय सहगल, अदालत ने इस अर्जी को लेने से साफ़ इंकार कर दिया और किसी प्रकार की कोई रिलीफ नही प्रदान किया। मिल रही जानकारी के अनुसार आरोपी राशिद खान और अन्य मामले में अपनी गिरफ़्तारी निकट देख फरार है।

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts

नही पहुच पाए अरविन्द केजरीवाल भाजपा मुख्यालय, चाक चौबंद रही भाजपा मुख्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था, मार्च को पुलिस ने आगे बढ़ने नहीं दिया’

आदिल अहमद डेस्क: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने…

6 hours ago