Crime

एक ही परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से थर्राया लखीमपुर

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले की मझगईं चौकी अंतर्गत त्रिलोकपुर गाव में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की संदिग्ध मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। बीते दिन पुलिस को सूचना मिली कि गांव के तौले नाम के व्यक्ति का शव पेड़ से लटका पाया गया। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर भेजा जिसके बाद पुलिस द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट के मुताबिक शाम करीब साढ़े 6 बजे पुलिस को दोबारा सूचना मिली कि जिस व्यक्ति का शव पेड़ से लटका पाया गया उसकी पत्नी सरस्वती और उसके पुत्र सौरभ का शव घर के कमरे से बरामद हुआ।

पुलिस ने उन दोनों के शव को भी कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत की सूचना पर एसपी संजीव सुमन भी मौके पर पहुचे और साथ ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुँची और जांच पड़ताल शुरू की गई। पुलिस के मुताबिक तोले ने अपनी पत्नी सरस्वती और पुत्र सौरभ की हत्या करने के बाद पेड़ से लटककर आत्महत्या की है। वही सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब तौले नाम के व्यक्ति का पेड़ से लटका शव पाया गया, क्या उसके बाद उसके मौत की सूचना उसकी पत्नी और उसके पुत्र को नहीं दी गई, क्या गांव के लोगों ने उसकी पत्नी और उसके पुत्र को घर जाकर नहीं बताया कि तौले का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया है,

जबकि तौले की मौत की सूचना पुलिस को सुबह करीब 11 बजे और उसकी पत्नी और पुत्र की मौत की सूचना पुलिस को शाम करीब साढ़े 6 बजे प्राप्त हुई। सुबह 11 बजे से लेकर शाम साढ़े 6 बजे तक क्या गांव वालों ने मृतक के पत्नी और पुत्र से मिकलर ये बताना उचित नहीं समझा कि तौले की मौत हो गई है, फिलहाल ग्रामीणों की मानें तो मृतक तोले की दो पत्नियां थी जिसमें घर में जमीनी बंटवारे को लेकर आपसी कलह चल रहा था जिसकी वजह से तोले ने आत्म हत्या की थी बहरहाल यह जांच का विषय है।

Banarasi

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

11 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

11 hours ago

नेपाल में एमडीएच के 3 और एवरेस्ट के एक मसाले की बिक्री पर लगा अस्थाई बैन

आफताब फारुकी डेस्क: नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों की गुणवत्ता पर सवाल उठने…

11 hours ago