Special

स्मार्ट सिटी वाराणसी का नगर निगम और सफाई व्यवस्था ऐसे…..? देख ले मछोदरी कूड़ेखाने की ये तस्वीर

तारिक़ आज़मी

वाराणसी: वाराणसी स्मार्ट सिटी का स्मार्ट होने की कोशिश करता नगर निगम अक्सर सुर्खियों में रहता है। कही टूटी सड़क और गलिया तो कही पर बहता सीवर। थोड़ी बारिश और जल भराव घुटना तक। इन सबसे अधिक सवालो के घेरे में शहर की सफाई व्यवस्था के सुपर डुपर होने का दम्भ भरने वाले नगर निगम की सफाई व्यवस्था है। कई जगह ऐसी भी है जहा पर कूडो का अम्बार लगा हुआ है और नगर निगम के अधिकारियो को इसकी सुध लेने की फुर्सत ही नही है।

ऐसा ही हाल बुरा रहता है आदमपुर ज़ोन के मछोदरी कूड़ेखाने का। जो तस्वीर आप देख रहे है वह दोपहर के लगभग 2 बजे ली गई है। तस्वीर इस बात की गवाह है कि लगभग 3 हिस्सा सड़क कूडो के भरी पड़ी है। पास की मलीन बस्ती में पाले गए सूअर इस कूड़े पर दिन रात अठखेलियाँ करते हुवे दिखाई दे जाते है। हालत ऐसी है कि कागजों पर इसकी सफाई तो रोज़ हो जाती है, मगर हकीकत में दो तीन दिन तक ऐसे ही गन्दगी बजबजाती रहती है।

ये कोई एक दिन की बात नही है। यह रोज़ का हाल है। नगर निगम की सफाई व्यवस्था नग्न इस इलाके में दिखाई देती है। कहने को रोज़ कूड़ा उठता है, रोज़ ही साफ़ सफाई होती है। मगर क्या हकीकत है ये तस्वीर बयान कर रही है। दो तीन दिन में कूड़ा उठता भी है तो फिर डीटीटी पाउडर की पड़ता तो ज़रूर है, मगर उसकी क्वालिटी भी सबसे ख़राब होती है। आसपास का इलाका बदबू से परेशान रहता है। मगर नगर निगम को इसका कोई फर्क नही पड़ता है।

pnn24.in

Recent Posts

‘राशन लोगे सरकार से और वोट दोगे किसी और को’ यह कह कर चौकीदार को दो होम गार्डो ने बुरी तरह पीटा

एच0 भाटिया बरेली: बरेली में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहा वर्दी में…

2 days ago

वर्दी वाली मैडम को मंच पर चढ़ कर सिंगर को चूमना पड़ा महंगा, वीडियो हुआ वायरल तो हुई सस्पेंड

तारिक़ खान डेस्क: वर्दी में एक महिला पुलिस कर्मी को मशहूर सिंगार जुबीन गर्ग को…

2 days ago

क्या दूध पीकर घर से बाहर निकलना चाहिए या नही…?

आफताब फारुकी डेस्क: हिंदू धर्म में शुभ और अशुभ कार्य को लेकर बहुत अधिक मान्यता…

2 days ago