Health

बकरी के दूध, पपीते के पत्ते से नही बढ़ता है प्लेटलेट्स: डॉ0 विजय नाथ मिश्रा

ईदुल अमीन

वाराणसी: विश्व विख्यात चिकित्सक और सामाजिक व्यक्तित्व के धनि डॉ0 विजय नाथ मिश्रा ने आज ट्वीट कर उन अफवाहों का खंडन किया है जिसमे कहा जा रहा है कि बकरी के दूध और पपीते के पत्ते को पीस कर पीने से प्लेटलेट्स बढता है। उन्होंने इसको कोरी अफवाह बताते हुवे सेहत हेतु नुक्सानदेह बताया है।

गौरतलब हो कि विगत वर्ष से एक अफवाह ने बहुत तेज़ी से समाज में और सोशल मीडिया में अपनी जगह बना डाली है जिसमे कहा जा रहा है कि बकरी का दूध और पपीते का पत्ता प्लेटलेट्स बढाता है। जिसके बाद लोग अफवाहों के पीछे भागने लगे है। पपीते का पत्ता तो आसानी से उपलब्ध हो जा रहा है। मगर बकरी के दूध हेतु लोग मारे मारे फिर रहे है और मांग बढती देख दूध का दाम भी बकरी पालको ने एक गिलास का 300-400 कर डाला है।

इस अफवाह पर नियंत्रण करने के लिए कई आयुर्वेद के जानकारी ने पहल किया मगर अफवाह के साथ सरपट दौड़ रहे लोगो को इसकी परवाह नही हुई। आज विश्व विख्यात चिकित्सक और सामाजिक चिन्तक डॉ0 विजय नाथ मिश्रा ने इन अफवाहों के मुखालिफ एक जानकारी शेयर किया है जो वाकई बकरी के दूध और पपीते के पत्ते हेतु दौड़ते लोगो के कदम रोक देगी।

डॉ0 विजय नाथ मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा है कि “पपीते के पत्ते, बकरी के दूध पी, ना जाने कितने लिवर फ़ेल्यर से विभिन्न चिकित्सालयों में भर्ती हो गए! ये तो कोई नहीं बताएगा, पर ना जाने किस ने ये अफ़वाह उड़ाई कि, पपीते के पत्ते से प्लेटलेट्स ठीक हो रहे! और करोड़ों लोग पत्ते पीस के या उसकी गोली खा रहे!”

pnn24.in

Recent Posts

ड्रामा-ए-इश्क, सेक्स और फिर ब्लैकमेलिंग बनी रेशमा के खौफनाक क़त्ल की वजह, जाने कैसे आया राशिद पुलिस की पकड़ में

तारिक आज़मी डेस्क: बेशक इश्क खुबसूरत होता है। मगर इश्क अगर ड्रामा-ए-इश्क बने तो खतरनाक…

36 mins ago

गर्लफ्रेंड ने शादी से किया इंकार तो BF ने रस्सी से जकड़कर किया रेप… दोनों गालों पर लोहे की गर्म रॉड से लिखा अपना नाम AMAN

फारुख हुसैन लखीमपुर-खीरी: खीरी जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…

1 hour ago