बिग ब्रेकिंग: देखे तस्वीरे और वीडियो, कानपुर के हमराज मार्केट स्थित ए0 आर0 टावर और मसूद टावर में भीषण आग, आग पर नियंत्रण के लिए जुटा है पूरा फायर ब्रिगेड

आदिल अहमद
कानपुर: कानपुर के अनवरगंज थाना क्षेत्र स्थित हमराज मार्केट के बाग में बने ए0आर0 टावर में आज देर रात अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ए0आर0 टावर को अपनी जद में पूरी तरह ले लिया। आग की जानकारी मिलते ही मौके पर अनवरगंज थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचे।
आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दिया गया। जानकारी होने पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है। मगर तेज हवाओं ने आग में घी का काम किया और देखते ही देखते आग ने बगल के मसूद कैमलेक्स को भी अपने जद में ले लिया। समाचार लिखे जाने तक आग का विकराल रूप कायम है।
वही कई मार्केट अगल बगल होने और तेज चल रही हवाओं के कारण आग के और फैलने का खतरा बना हुआ है। सभी मार्केट में लगे फायर सिस्टम आग पर नियंत्रण नही कर पाए। सैकड़ों दुकानों के माला इस आग में खाक होने की आशंका है। किसी जन हानि की जानकारी हासिल नही हुई है।
फायर ब्रिगेड आग पर नियंत्रण के प्रयास में पूरी जी जान से लगा हुआ है। सही व्यापारियों का सब कुछ खाक होने से उनकी सिसकियों को हर तरफ यहा सुना जा सकता है। समाचार लिखे जाने तक आग पर नियंत्रण नही पाया जा सका है।