Politics

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री और आरएसएस पर साधा निशाना, कहा- ‘बीजेपी और आरएसएस के पास भविष्य को देखने की क्षमता नहीं है’

आदिल अहमद

डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पाँच जून को अमेरिका के न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। उन्होंने बीजेपी, प्रधानमंत्री और आरएसएस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “बीजेपी और आरएसएस के पास भविष्य को देखने की क्षमता नहीं है। उनसे आप कुछ भी पूछो, वे पीछे की तरफ़ देखते हैं। उनसे पूछो, ट्रेन एक्सिडेंट क्यों हुई, तो वे कहेंगे कि कांग्रेस ने 50 साल पहले ये किया।” ‘किताबों से आपने पीरियोडिक टेबल, इवोल्यूशन क्यों निकाल दिया, तो कहेंगे भइया कांग्रेस ने 60 साल पहले ये किया। उनका तुरंत जवाब पीछे देखने का होता है।’

राहुल ने कहा, “आप यहाँ सब कार से आए हैं, सोचिए अगर आप सिर्फ़ अपनी कार के “रियर व्यू” शीशे में देखते रहें तो? अगर आप 24 घंटा कार में पीछे देखने वाले शीशे में देखते रहेंगे तो क्या आप कार चला पाएंगे? ऐसा करने पर एक के बाद एक एक्सिडेंट का आप शिकार होंगे।” ‘ये नरेंद्र मोदी जी का फॉर्मूला है। वे भारत की कार को चलाने की कोशिश कर रहे हैं और वे सिर्फ कार में लगे उस पीछे देखने वाले शीशे में देख रहे हैं। वे यह नहीं समझ रहे हैं कि यह कार क्यों क्रैश कर रही है और आगे क्यों नहीं बढ़ रही है।”

“यह सब बीजेपी और आरएसएस के साथ हो रहा है। आप उनके मंत्रियों को, प्रधानमंत्री को सुनिए, आप कभी नहीं पाएंगे कि वे भविष्य की बात कर रहे हैं, वे सिर्फ भूतकाल की बात करते हुए मिलेंगे।” राहुल गांधी ने कहा कि मुझे याद है कि कांग्रेस के समय में ट्रेन एक्सिडेंट हुई थी लेकिन हमने कभी नहीं कहा कि इसके लिए ब्रिटिश लोग ज़िम्मेदार हैं। उन्होंने कहा, “मुझे याद है कि कांग्रेस के मंत्री ने कहा था कि मेरी ज़िम्मेदारी है और मैं इस्तीफा देता हूं।”

अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कि भारत में दो विचारधाराओं की लड़ाई है और इस लड़ाई में एक तरफ महात्मा गांधी खड़े हैं और दूसरी तरफ नाथूराम गोडसे। राहुल ने महात्मा गांधी को सबसे प्रभावशाली एनआरआई बताया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने अहिंसा और सत्य की खोज में अपनी जीवन जिया, वहीं दूसरी तरफ नाथूराम गोडसे ने हिंसा और ग़ुस्से से भरी जिंदगी गुजारी।

Banarasi

Recent Posts

अपने आशिक के साथ रहने के लिए रुपाली ने उजाड़ लिया खुद का सुहाग, पत्नी रुपाली ने पति गणेश के पैसो से सुपारी देकर करवाया गणेश का क़त्ल

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में एक दिल दहला देने वाली घटना ने इंसानियत को झकझोर…

1 hour ago

बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘जब मुल्क आज़ाद हुआ तो गांधी थे, हम गांधी के हिन्दुस्तान में शामिल हुवे, मोदी के हिंदुस्तान में नही

निसार शाहीन शाह डेस्क: जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने धर्म…

1 hour ago

हरियाणा: तीन निर्दल विधायको के समर्थन वापसी के बाद पढ़े कितने खतरे में है वहाँ भाजपा सरकार

ईदुल अमीन डेस्क: हरियाणा में बीजेपी सरकार को समर्थन देने वाले तीन निर्दलीय विधायकों ने…

1 hour ago

नेतन्याहू को अपने ही मुल्क में फिर से करना पड़ रहा है विरोध का सामना, प्रदर्शनों का जारी है सिलसिला

मो0 कुमेल डेस्क: इसराइल के पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू को अपने ही मुल्क में एक बार…

1 hour ago