Others States

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बोले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ‘अगले पांच साल मध्य प्रदेश के लिए काफी ज़रूरी, इस लिए डबल इंजन की सरकार ज़रूरी है’

ईदुल अमीन

डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश में कहा कि राज्य विकास के लिए अगले पांच साल अहम है और प्रदेश के लिए ‘डबल इंजन सरकार’ ज़रूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डबल इंजन सरकार से मतलब केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार से है। ग्वालियर की एक सभा में पीएम मोदी ने कहा, ‘हम तय करना चाहते हैं कि मध्य प्रदेश देश के तीन आला राज्यों में जगह बनाए।’

विपक्षी दल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मध्य प्रदेश का विकास वो लोग नहीं कर सकते, जिनके पास न तो नई सोच है और न ही विकास का रोड मैप है। इनका तो बस एक ही काम है, देश की प्रगति से नफरत, भारत की योजनाओं से नफरत। अपनी नफरत में ये देश की उपलब्धियों को भी भूल जाते हैं।’

बताते चले कि इससे पूर्व जनसभा में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण के दरमियाना कहा था कि अगले पानाच सालो में दुनिया के टॉप 5 अर्थव्यव्वस्था में भारत का नाम होगा। इस बार भी यही वायदा दोहराते हुवे कहा कि ‘मोदी ने गारंटी दी है कि अगले कार्यकाल में दुनिया की टॉप इकोनॉमी में एक नाम हमारे हिंदुस्तान का होगा। इससे भी सत्ता भूखे कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है।’

pnn24.in

Recent Posts