National

AIMIM चीफ सांसद असद्दुद्दीन ओवैसी के खिलाफ सिद्धार्थनगर की एक अदालत ने जारी किया गैर जमानती वारंट

तारिक़ खान

डेस्क: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के न्यायालय में हाजिर न होने खिलाफ मंगलवार को गैर जमानती वारंट जारी किया गया। सीजेएम श्रद्धा भारतीया ने ओवैसी को पांच मार्च को हाजिर होने का आदेश दिया गया है। बताते चले कि ओवैसी के खिलाफ राकेश प्रताप सिंह ने शोहरतगढ़ थाने में धारा 153 क, 295क व 298 के तहत 2022 में केस दर्ज कराया था।

जानकारी के अनुसार ओवैसी पर सांप्रदायिक उन्माद फैलाना, धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले की सुनवाई मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में चल रहा है। मंगलवार को ओवैसी के अधिवक्ता माहताब हैदर रिजवी ने ओवैसी के बीमार होने का हवाला देते हुए हाजिरी माफी का प्रार्थनापत्र दिया।

इसपर राकेश प्रताप सिंह ने आपत्ति की। कहा कि उच्च न्यायालय का स्थगन आदेश का प्रभाव पूर्व में समाप्त हो चुका है। वह पहले भी कई बार हाजिरी माफी संबंधी पत्र पेश कर चुके हैं। उन्होंने पत्रावली भी पेश की। सीजेएम ने पत्रावली का अवलोकन कर हाजिरी माफी के प्रार्थनापत्र को खारिज कर असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। उन्होंने ओवैसी को पांच मार्च को न्यायालय में हाजिर होने का आदेश दिया है।

Banarasi

Recent Posts

नही पहुच पाए अरविन्द केजरीवाल भाजपा मुख्यालय, चाक चौबंद रही भाजपा मुख्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था, मार्च को पुलिस ने आगे बढ़ने नहीं दिया’

आदिल अहमद डेस्क: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने…

16 hours ago