Others States

गुजरात यूनिवर्सिटी में कथित रूप से नमाज़ पढ रहे विदेशी छात्रो से मारपीट, विदेश मंत्रालय ने लिया मामले में संज्ञान

यश कुमार

सूरत: गुजरात यूनिवर्सिटी में कथित तौर पर नमाज़ को लेकर विदेशी छात्रों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। जहा कल देर रात लगभग 10:30 बजे के करीब कुछ विदेशी छात्र नमाज़ पढ़ रहे थे। आरोप है कि इसी दरमियान कुछ लोग आये और उनसे होस्टल के बाहर नमाज़ न पढने को कहकर विवाद करने लगे। जिसके बाद पथराव में कुछ विदेशी छात्र घायल हुवे है। घायल छात्रो का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इस मामले में गुजरात यूनिवर्सिटी की वीसी नीरजा अरुण गुप्ता ने कहा ‘पुलिस और सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से ले रही है। जांच जारी है। कुछ वीडियो वायरल हुए हैं और पुलिस उन कारणों की जांच कर रही है, जिससे विवाद की शुरुआत हुई।’ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुजरात यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय छात्रों के साथ नमाज को लेकर हुई मारपीट मामले में अपना बयान जारी किया है।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, ‘कल अहमदाबाद की गुजरात यूनिवर्सिटी में हिंसा की घटना हुई। राज्य सरकार अपराधियों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई कर रही है। झड़प में दो विदेशी छात्र घायल हुए हैं। उनमें से एक को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।’ उन्होंने बताया कि विदेश मंत्रालय, गुजरात सरकार के साथ संपर्क में है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट

घटना के सम्बन्ध में अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने मीडिया से कहा, ‘यहां गुजरात यूनिवर्सिटी में क़रीब 300 विदेशी छात्र पढ़ते हैं, जिसमें ज्यादातर अफ्रीका से हैं। कुछ अफ़ग़ानिस्तान, श्रीलंका और बाक़ी देशों से भी हैं। इसके ए ब्लॉक में 75 विदेशी छात्र रहते हैं, जहां रात करीब साढ़े दस बजे वे बाहर नमाज़ पढ़ रहे थे। क़रीब 20 से 25 लोग आए। उन्होंने कहा कि आप यहां क्यों नमाज़ पढ़ रहे हो, इसे तो मस्जिद में पढ़ना चाहिए। इसके बाद उनके बीच बहस और मारपीट हुई।’

उन्होंने बताया, ‘बाहर से जो लोग आए थे उन्होंने पत्थर फेंके। कमरों में तोड़फोड़ की। इसमें पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की है। 100 नंबर पर पुलिस को 10:51 मिनट पर किसी ने फोन किया और तुरंत पांच मिनट में 10।56 पर यहां पीसीआर वैन आ गई और आधे घंटे में लोकल पुलिस इंस्पेक्टर भी गए। एफआईआर हमने 20 से 25 लोगों के ख़िलाफ़ तुरंत दर्ज की ली और कुल हमारी 9 टीमें लगी हुई हैं। जो भी लोग इसमें शामिल हैं, उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। इसकी ओवर ऑल मॉनिटरिंग ज्वाइंट कमिश्नर (क्राइम ब्रांच) करेंगे।’

उनके मुताबिक़, एक आदमी को आईडेंटिफाई कर लिया गया है और बाक़ी को जल्द कर लिया जाएगा। मलिक ने बताया कि दो छात्र अस्पताल में भर्ती हैं, जिसमें से एक श्रीलंका और दूसरा छात्र ताजिकिस्तान का है। अभी तक किसी की गिरफ़्तारी नही होने की जानकारी निकल कर सामने आ रही है। पुलिस शिनाख्त हुवे आरोपी की तलाश और अन्य की शिनाख्त में जुटी है।

pnn24.in

Recent Posts

धर्मेन्द्र ने ही किया था अपनी माँ यशोदा और दिव्यांग भाई का बेरहमी से क़त्ल, घटना को लुट की शक्ल देने से रहा नाकाम और ऐसे आया पुलिस के घेरे में

सरताज खान गाज़ियाबाद (लोनी): सोमवार की रात लोनी बॉर्डर थाना अंतर्गत गुलाब वाटिका कॉलोनी में…

18 mins ago

रफाह हमले को देखते हुवे अमेरिका ने रोका इसराइल को जाने वाली बमो की खेप

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका का कहना है कि रफ़ाह हमले को देखते हुए उसने इसराइल…

1 hour ago

कर्णाटक पुलिस ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय को समन भेज कहा ‘7 दिन के अन्दर हो पेश’

आदिल अहमद डेस्क: कर्नाटक पुलिस ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के…

2 hours ago