अमेरिकन राष्ट्रपति ट्रंप ने दोहराया गजा पर अपने नियंत्रण की योजना, फलिस्तिनियो ने किया ट्रंप के फैसले का विरोध

आफताब फारुकी
डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग़ज़ा पर नियंत्रण की अपनी योजना को फिर से दोहराया है। इसके बाद ग़ज़ा में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। ट्रंप की योजना है कि फ़लस्तीनियों को ग़ज़ा से निकालकर मिस्र और जॉर्डन में भेजा जाए और ग़ज़ा का फिर से निर्माण किया जाए।
गुरुवार को एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल ट्रूथ अकाउंट पर एक पोस्ट में ग़ज़ा का जिक्र करते हुए लिखा, ‘संघर्ष के अंत में इसराइल ग़ज़ा पट्टी को अमेरिका को सौंप देगा। फ़लस्तीनी बहुत पहले ही, इलाक़े में नए और आधुनिक घरों के साथ सबसे सुरक्षित जगह और अधिक सुंदर समुदायों में बस गए होते।’
उन्होंने लिखा, ‘उन्हें खुश, सुरक्षित और स्वतंत्र होने का मौका मिलेगा। अमेरिका, दुनिया भर की महान डेवपलपमेंट टीमों के साथ मिलकर, धीरे-धीरे और सावधानी से एक ऐसा विकास शुरू करेगा जो पृथ्वी पर अपनी तरह का सबसे महान और शानदार मॉडल बनेगा। इसके लिए अमेरिकी सैनिकों की ज़रूरत नहीं होगी।’
हालांकि इसके ठीक बाद गुरुवार को जब वॉशिंगटन डीसी के हिल्टन होटल में ट्रंप बोल रहे थे तो उन्होंने ग़ज़ा युद्ध को समाप्त करने का श्रेय तो लिया लेकिन ग़ज़ा पर अमेरिकी नियंत्रण की अपनी योजना के बारे में कुछ नहीं कहा। इस बीच डोनाल्ड ट्रंप की ‘ग़ज़ा योजना’ को लेकर ग़ज़ा में फ़लस्तीन के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कुछ लोग हाथ में बैनर लिए दिखे जिन पर लिखा है, “ये ज़मीनें हमारी हैं। हम अपनी इच्छा और विचार से ग़ज़ा का निर्माण और विकास करेंगे।’