बिहार में विधानसभा चुनावो के पहले कांग्रेस की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा की शुरुआत

सबा अंसारी
डेस्क: बिहार में होने वाले आगामी चुनाव से पहले रविवार को कांग्रेस ने ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ थीम पर एक यात्रा की शुरुआत की है। यह यात्रा बिहार के पश्चिम चंपारण ज़िले के बेतिया में शुरू हुई। इस यात्रा में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार भी शामिल हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य नौकरी के अवसर सुनिश्चित करना है, न कि विधानसभा में सीट हासिल करना। बताते चले कि इसी वर्ष बिहार में विधानसभा चुनाव होने है और कांग्रेस इस यात्रा के तहत बिहार की जनता में रोज़गार हेतु पलायन का मुद्दा उठाना चाहती है। जो बिहार के लिए एक बड़ा मुद्दा भी साबित हो सकता है।











