झारखंड: घात लगाये बैठे हमलावरों ने एनटीपीसी के डीजीएम की सरेराह किया गोली मार कर हत्या

अनिल कुमार
पटना: झारखंड के हजारीबाग जिले में एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, हमलावर पहले से ही घात लगाकर बैठे हुए थे। मौका पाकर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया और घटनास्थल से फरार हो गए। कुमार गौरव को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह घटना हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतहा इलाके में घटित हुई।

इस घटना के बाद से एनटीपीसी के अधिकारियों और कर्मियों में दहशत फैल गई है। हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। इस घटना को लेकर एनटीपीसी एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा एनटीपीसी कुमार गौरव के परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा, बताया जा रहा है कि इस इलाके में ही करीब दो साल पहले रीत्विक कंपनी के मैनेजर को भी बदमाशों ने गोली मार दी थी। इस घटना के बाद एनटीपीसी के अधिकारियों और कर्मियों के मन में असुरक्षा का डर बैठ गया है।











