महाराष्ट्र: बस स्टैंड पर युवक को पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाया, इलाज के दरमियान हुई पीड़ित की मौत

आदिल अहमद
डेस्क: महाराष्ट्र के नासिक में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां बीतें शुक्रवार को कुछ लोगों ने एक युवक को जिंदा जला दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना ठक्कर बाजार बस स्टैंड के पास की है। घायल युवक की सोमवार 24 मार्च को जान चली गई। इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने वाले शुभम जगताप नाम के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। सरकारवाड़ा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। साथ ही इस बात का पता लगाया जा रहा है कि गहलोत द्वारा किए गए कथित उत्पीड़न की सच्चाई क्या थी।











