महाराष्ट्र: नागपुर में महाल इलाके में दो गुटों में हिंसक झड़प, पत्थरबाज़ी और आगज़नी, शासन और प्रशासन की अपील ‘अफवाहों पर न दे ध्यान’

मो0 कुमेल

डेस्क: महाराष्ट्र में नागपुर के महाल इलाके में दो गुटों के बीच झड़प और पत्थरबाजी की घटना हुई है। इस घटना में कुछ लोगों के साथ-साथ दो पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की ख़बर है। घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया है। महाराष्ट्र के नागपुर में दो गुटों के बीच झड़प और पत्थरबाजी की घटना सामने आई हैं। इस दौरान दो वाहन जलाए गए हैं और चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए नागपुर के महल नगर इलाके में धारा 144 लगा दी है। वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोगों से किसी भी अफवाह पर विश्वास नहीं करने की अपील की है।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के संभाजीनगर में औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए हिंदूवादी संगठन ने प्रदर्शन आयोजित किया था। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के पवित्र ग्रंथ (कुरान) को जलाए जाने की अफवाह फैल गई। पुलिस के अनुसार बजरंग दल के प्रदर्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हुए, जिससे मुस्लिम समुदाय के लोगों में आक्रोश फैल गया। इसके बाद नागपुर में 17 मार्च को तनाव फैल गया। रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने चिटनिस पार्क और महल इलाकों में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। अधिकारियों ने बताया कि हिंसा दोपहर बाद कथित तौर पर कोतवाली और गणेशपेठ तक फैल गई।

इलाका चिटनिस पार्क से शुक्रवारी तालाओ रोड तक का इलाका हिंसा से सबसे अधिक प्रभावित बताया जा रहा है। यहां दंगाइयों ने चार पहिया वाहनों में आग लगा दी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस दौरान निवासियों के घरों पर भी पथराव किया गया। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि, बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कुरान जलाने के आरोपों का खंडन किया और दावा किया कि उन्होंने अपने प्रदर्शन के तहत केवल औरंगजेब का पुतला जलाया था। नागपुर पुलिस आयुक्त डॉ0 रविंदर सिंघल ने घटना को लेकर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, ‘स्थिति नियंत्रण में है। एक तस्वीर जलाई गई थी जिसके बाद लोग जमा हुए और उनके निवेदन पर हमने कार्रवाई की। हमने FIR दर्ज की है। घटना करीब 8:30 बजे की है। 2 वाहन जलाए गए हैं।’

नागपुर के डीसीपी अर्चित चंदक ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा। ‘ये घटना कुछ गलत जानकारियों की वजह से हुई। अब स्थिति नियंत्रण में है। मैं सभी से अपील करता हूं कि वो घरों से बाहर न निकलें और पत्थरबाज़ी न करें। काफी पत्थरबाज़ी भी हुई और हमने आंसू गोल के गोले दागे। कुछ छोटी गाड़ियों को आग के हवाले भी कर दिया गया और हमने फ़ायर ब्रिगेड को बुलाकर उसे बुझा लिया। कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पत्थरबाजी की घटना के दौरान मेरे पैर में चोटें आईं। हम सभी से शांति की अपील करते हैं। अफवाहों पर ध्यान न दें…., क़ानून-व्यवस्था में व्यवधान न डालें और पुलिस का सहयोग करें। हम क़ानूनी कार्रवाई कर रहे हैं।’

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोगों से शांति की अपील की है। उन्होंने कहा। ‘कुछ अफवाहों की वजह से नागपुर में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। शहर का इतिहास ऐसे मामलों में शांति बनाए रखने के लिए जाना जाता रहा है। घर से बाहर न निकलें। क़ानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।’ राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।

फ़ायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा। ‘दो जेसीबी में आग लगा दी गई और कुछ दूसरी गाड़ियां भी प्रभावित हैं।’ नागपुर सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक प्रवीण दात्के ने एएनआई से कहा ‘मुझे जानकारी मिली थी कि बाहर के कुछ लोगों ने दो समुदायों के बीच तनाव फैलाने की कोशिश की। गाड़ियों में आग लगा दी गई। पत्थरबाज़ी भी हुई। एक ख़ास समुदाय के लोग बाहर से आए और उन्होंने सारी हिंसा की। मुख्यमंत्री हालात पर नज़र रखे हुए हैं। इसमें शामिल लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई होनी चाहिए।’

 

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *