पटना: वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में पहुचे तेजस्वी यादव ने कहा ‘इस गैरसंवैधानिक और अलोकतांत्रिक विधेयक के खिलाफ लगाईं में हमारी पार्टी आपके साथ है, सत्ता में रहे या जाए इसकी परवाह नही’

अनिल कुमार
डेस्क: बिहार के पटना में बुधवार को वक़्फ़ संशोधन विधेयक के ख़िलाफ़ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने विरोध प्रदर्शन किया। इसमें राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शामिल हुए। उन्होंने अपनी पार्टी के स्टैंड को साफ़ करते हुवे कहा कि इस विधेयक के खिलाफ हमारी पार्टी आप सबके साथ खडी है, हमको इसकी फिक्र नहीं कि हम सत्ता में रहे या फिर जाए।

इस बीच, जेपीसी चेयरमैन और बीजेपी सांसद जगदम्बिका पाल ने इस विरोध प्रदर्शन पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, ‘ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड जिस तरह से वक़्फ़ को लेकर विवाद और राजनीति कर रहा है, उसके ज़रिए देश के अल्पसंख्यकों में, मुस्लिमों में भ्रम पैदा करने की, उनको गुमराह करने की कोशिश हो रही है।’ इससे पहले, 17 मार्च को दिल्ली के जंतर-मंतर पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक़्फ़ (संशोधन) विधेयक, 2024 के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान, सैकड़ों की संख्या में मुसलमान प्रोटेस्ट में हिस्सा लेने पहुंचे।











