नागपुर हिंसा पर बोले उद्धव ठाकरे ‘भाजपा को हरे रंग से अगर इतनी एलर्जी है तो अपने झंडे में से हरा रंग हटाये फिर हमारे भगवे को कलंक लगाने की हिम्मत करे, औरंगजेब की कब्र उखाड़े मगर उस दौरान चन्द्र बाबु नायडू और नीतीश कुमार को ज़रूर बुलवाए’

तारिक खान
डेस्क: नागपुर हिंसा को लेकर शिवसेना (उद्धव) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है। कल मंगलवार को उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर भाजपा को हरे रंग से इतनी ‘एलर्जी’ है, तो सबसे पहले अपनी पार्टी के झंडे से हरा रंग हटा ले, फिर ‘हमारे भगवे को कलंक लगाने की हिम्मत करे’।

#WATCH | Mumbai: On Nagpur violence, Shiv Sena (UBT) chief Uddhav Thackeray says, "I am not the Chief Minister, nor am I the Home Minister, ask the Chief Minister who is behind this (violence). Because the RSS headquarters is there. There is a double-engine government here; if… pic.twitter.com/VUTg58l7E9
— ANI (@ANI) March 18, 2025
उद्धव ठाकरे ने यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, ‘महाराष्ट्र में उनकी सरकार है। चिल्लाचिल्ली और ढोंग क्यों कर रहे हैं? जाओ मोदी जी के पास। जैसा बुलडोज़र यूपी में चला रहे थे। वैसा बुलडोज़र चलाओ ना। किसने रोका है?’ मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को लेकर महाराष्ट्र की सियासत हर दिन के साथ और गरमाती जा रही है। सोमवार को ये विवाद हिंसा में तब्दील हो गया। बजरंगदल और विश्व हिंदू परिषद ने संभाजी नगर में बनी औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया था। इस दौरान कथित तौर पर औरंगजेब का पुतला जलाया गया। लेकिन बाद में अफवाह फैली की मुसलमानों के पवित्र ग्रंथ को जलाया गया।











