पति ने अपनी पत्नी का एक दो नहीं 8 अलग अलग बॉयफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक वीडियो देखा तो हुआ विवाद, फिर उसकी पत्नी ने उठाया ये खौफनाक कदम जिसे सुन कर पुलिस भी चौक उठी

सबा अंसारी
डेस्क: बेवफाई पत्नी ने किया वह भी एक दो नही बल्कि 8 अलग अलग मर्दों के साथ। मगर इसकी सजा पति को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। बिजनौर पुलिस ने मकेंद्र हत्याकांड का सफल खुलासा करते हुवे मृतक की पत्नी पारुल सहित कुल 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनमे अधिकतर पारुल के बॉयफ्रेंड है।
बताते चले कि बिजनौर में 14 मार्च को मकेंद्र (36) नाम के युवक की हत्या हुई थी। जिसका खुलासा पुलिस ने करते हुवे बताया कि मकेंद्र की हत्या उसकी पत्नी पारुल ने अपने प्रेमियों से कराई थी। पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर विनीत शर्मा नाम के युवक को सबसे पहले पकड़ा था।
पुलिस ने जब उससे पूछताछ किया तो उसने खुद को पारुल का बॉयफ्रेंड बताया और पारुल संग 8 अन्य लोगों के साथ मिलकर हत्या की बात कबूल की। पकड़े गए युवकों में कुछ पारुल के दोस्त निकले तो कई विनीत ने हायर किए थे। मृतक मकेंद्र राजस्थान में जॉब करता था। जिसकी हत्या हुई थी। हत्या का कारण जान कर पुलिस भी चौक उठी।
अभियुक्तों ने बताया कि मकेंद्र राजस्थान में अपनी जॉब से होली पर घर आया था। उसने पत्नी पारुल के मोबाइल में कुछ उसकी आपत्तिजनक वीडियो देखी। जिसमें पारुल अलग-अलग युवकों संग दिखाई दे रही थी। फिर क्या था, इस वीडियो को लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। विवाद के दौरान ही पारुल ने पति का खात्मा करने की ठान ली।
उसने अपने प्रेमियों को एकजुट किया और पति की हत्या करा दी। गिरफ्तार हुवे अभियुक्तों ने बताया कि पारुल जब भी प्राइवेट पल एन्जॉय करती तभी वीडियो शूट करती। जिसको वह हिडेन फोल्डर में अपने मोबाइल में रखती थी। यह सब वीडियो पति ने उसके मोबाइल में बने हिडन फोल्डर में देख लिए थे। जिसकी वजह से सारा विवाद हुआ। पुलिस ने अभियुक्तों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।