किस पर करे इंसान भरोसा…? शादी के महज़ 15 दिनों बाद ही पत्नी ने आशिक के साथ मिल कर करवाया पति की हत्या, कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का खुला मामला तो पुलिस भी चौक उठी

मो0 कुमेल
डेस्क: मेरठ का सौरभ हत्याकांड अभी ठाक से शांत भी नहीं है। इस बीच औरेया से ऐसा ही मिलता-जुलता एक मामला सामने आया है। जहां सहार थाना क्षेत्र में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करा दी। औरैया जिले के दिबियापुर सेहुद मंदिर के पास की ये घटना है। जहां शादी के महज 15 दिन बाद ही पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करा दी।

पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या के पीछे अवैध संबंध वजह है। पत्नी और प्रेमी पहले से ही एक-दूसरे को पसंद करते थे और शादी के बाद भी उनका रिश्ता जारी रहा। इसी कारण उन्होंने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। पत्नी ने खुद व्हाट्सएप कॉल कर आरोपियों को हत्या की लोकेशन दी थी। 2 लाख में उसने हत्या का कॉन्ट्रैक्ट दिया था। मामले में पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।










