दिल्ली में बटला हाउस इलाको में अवैध झुग्गियो पर चले बुल्डोज़र पर बोली आतिशी ”क्या भाजपा चाहती है कि गरीब दिल्ली छोड़कर भाग जाए?’

आफताब फारुकी
डेस्क: दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर बुधवार को दिल्ली के कालकाजी और बटला हाउस इलाकों में अवैध निर्माणों पर बुलडोज़र से कार्रवाई की गई। सुरक्षबलों की तैनाती के साथ हुई इस कार्रवाई में कालकाजी स्थित भूमिहीन कैंप में निर्मित लगभग 1200 अवैध झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया गया।

आतिशी ने कहा, ‘ये ग़रीब लोग कोर्ट गए और भाजपा की डीडीए और भाजपा की दिल्ली सरकार ने वहां खड़ा होकर इनका विरोध किया। कहा कि हम इन्हें घर नहीं देंगे और इनकी झुग्गी तोड़ दी जाए। इससे यह साफ़ है कि भारतीय जनता पार्टी एक ग़रीब विरोधी पार्टी है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से बनी है, एक-एक करके ग़रीबों का जीना मुश्किल कर दिया है।’ आतिशी कहती हैं, ‘पावर कट हो रहा है, ग़रीब इन्वर्टर कहां से ख़रीदेगा? बिजली का दाम बढ़ा दिया है और पानी का दाम बढ़ने वाला है। निजी स्कूलों की फ़ीस बढ़ रही है। ग़रीबों के घरों को तोड़ा जा रहा है। क्या भाजपा चाहती है कि ग़रीब दिल्ली छोड़कर भाग जाएं? क्या भाजपा चाहती है कि झुग्गियों में रहने वाले यूपी-बिहार के लोग वापस चलेग जाएं?’











