दिल्ली में 9 साल की बच्ची का सूटकेस में मिला शव, बलात्कार के बाद हत्या का आरोप, विपक्ष ने साधा सरकार पर निशाना

तारिक खान
डेस्क: दिल्ली में नौ साल की एक बच्ची का शव सूटकेस में मिलने और बच्ची से बलात्कार के मामले पर पुलिस ने कहा है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। मामला दर्ज किये जाने की पुष्टि डीसीपी उत्तर पूर्वी दिल्ली आशीष मिश्र ने शनिवार की रात को करते हुवे बताया है कि इस मामले में हत्या और बलात्कार आदि धाराओं में दयालपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आशीष मिश्रा ने कहा, ‘शनिवार रात 8।40 मिनट पर पीसीआर कॉल आई। इसमें बताया गया कि नौ साल की नाबालिग बच्ची सूटकेस में अचेत अवस्था में है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची लेकिन बच्ची को उसके परिवार के लोग जेपीसी अस्पताल ले जा चुके थे। पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुंची तो डॉक्टरों ने शुरुआती जांच के बाद लड़की को मृत घोषित कर दिया। यौन उत्पीड़न की बात सामने आई। दयालपुर थाने में हत्या, बलात्कार और बलात्कार के प्रयास में हो जाने वाली हत्या के तहत मामला दर्ज कर लिया है।’
डीसीपी ने कहा, ‘परिवार और कुछ गवाहों के बयान के आधार पर अभियुक्त के बारे में संकेत मिले हैं। इसका इस्तेमाल कर कई टीम लगी हुई है ताकि अभियुक्त को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।’ मामले को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने भी प्रतिक्रिया दी। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘दिल्ली में 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या की इस घटना ने सबको झकझोर दिया है।’
केजरीवाल ने आगे लिखा है कि ‘दिल्ली की कानून व्यवस्था को बीजेपी ने बिगाड़कर रख दिया है, बीजेपी की चार इंजन वाली सरकार में भी हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। गृह मंत्री अमित शाह और उनकी चार इंजन वाली सरकार को जवाब देना ही होगा। दिल्ली की बेटियों को जवाब भी चाहिए और न्याय भी।’
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ‘दिल्ली में नौ साल की बच्ची के दुष्कर्म और हत्या के लिए कौन जिम्मेदार है? बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए कौन जिम्मेदार है? चार इंजन वाली बीजेपी सरकार के बावजूद हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं।’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता कहां हैं? केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कहां हैं?’