नोएडा के सेक्टर 12 में किराये के कमरे में सफाई को लेकर हुई आपसी कहासुनी में दोस्त ने दोस्त की गोली मार कर किया हत्या

तारिक खान
डेस्क: नोएडा में एक दुखद घटना सामने आई जहां किराये के कमरे की सफाई करने के दौरान आपसी कहासुनी में चार दोस्त उलझ गए। इस कहासुनी के दौरान एक दोस्त ने गोली चला दी, जिससे एक की मौत हो गई। यह घटना थाना सेक्टर 24 के सेक्टर 12 क्षेत्र में हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस उपायुक्त जोन-1 यमुना प्रसाद के अनुसार, प्रदीप कश्यप नामक व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि सेक्टर 12 के डब्ल्यू-ब्लॉक में उनके मकान के एक कमरे में एक व्यक्ति को गोली मारी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो मृतक की पहचान सिकंदराबाद निवासी 40 वर्षीय ओमपाल भाटी के रूप में हुई।
मकान मालिक प्रदीप के मुताबिक, 10 जून को पवन नामक युवक अपने साथी के साथ किराए का कमरा देखने आया था। मकान पसंद आने के बाद उन्होंने कुछ पैसे दिए और कमरे की सफाई शुरू कर दी। बाद में उन्होंने ओमपाल को मिलने के लिए बुलाया, लेकिन कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज आई।
जब मकान मालिक कमरे में पहुंचे तो ओमपाल को गोली लगी मिली। पवन और उसका साथी अपनी स्कूटी मौके पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने चार टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।