प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया दुनिया के सबसे ऊँचे पुल ‘चिनाब’ का उद्घाटन, 46 हज़ार करोड़ की लागत से बने इस पुल की जाने क्या है खासियत

आफ़ताब फारुकी
डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर में 46,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। उन्होंने चिनाब ब्रिज और अंजी ब्रिज का लोकार्पण किया। चिनाब ब्रिज, दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्क ब्रिज है। इसकी लम्बाई 272 किलोमीटर है और इसमें कुल 36 सुरंग है।

पीआईबी की ओर से ज़ारी प्रेस रिलीज़ के मुताबिक़ 272 किलोमीटर लंबी उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक प्रोजेक्ट पर करीब 43,780 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं, जिसमें 36 सुरंगें (119 किलोमीटर तक फैली) और 943 पुल शामिल हैं। पीएम मोदी ने कहा, ‘आज वादी-ए-कश्मीर भारत के रेल नेटवर्क से जुड़ गई है। उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लाइन प्रोजेक्ट, ये सिर्फ़ नाम नहीं है। ये जम्मू-कश्मीर के नए सामर्थ्य की पहचान है।’ प्रधानमंत्री ने श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर और वापस जाने वाली दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई।
प्रधानमंत्री ने कटरा में 350 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल एक्सीलेंस की आधारशिला भी रखी। यह रियासी ज़िले का पहला मेडिकल कॉलेज होगा। इसके अलावा पीएम ने कई सड़क परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी और उद्घाटन किया। पीएम ने कहा कि 46 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स जम्मू और कश्मीर के विकास को नई गति देंगे।










