पंजाब पुलिस ने युट्यूबर जसबीर को किया गिरफ्तार, पाकिस्तान को ख़ुफ़िया जानकारी मुहैया करवाने का है आरोप

आदिल अहमद
डेस्क: पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान को ख़ुफ़िया जानकारी मुहैया कराने के आरोप में यूट्यूबर जसबीर सिंह को गिरफ़्तार किया है। यूट्यूबर जसबीर सिंह को गुरुवार को मोहाली कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने दावा किया कि एक जांच में पता चला कि इसका संबंध एक पाकिस्तानी खुफिया ऑपरेटिव (पीआईओ) शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा से है।

पुलिस जांच से पता चला है कि जसबीर दानिश के निमंत्रण पर दिल्ली में पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम में शामिल हुआ था। यहां जसबीर ने पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों और व्लॉगर्स से मुलाकात की थी। गौरव यादव ने कहा है कि, ‘ज्योति मल्होत्रा की गिरफ़्तारी के बाद जसबीर ने पाकिस्तानी ऑपरेटिव्स के साथ मिलकर संचार संबंधी सबूत मिटाने की कोशिश भी की है।’
इस मामले में अब एफआईआर दर्ज कर ली गई और इस नेटवर्क के अन्य सहयोगियों की पहचान करने के लिए जांच चल रही है। यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पिछले महीने हरियाणा पुलिस ने पाकिस्तान को खुफ़िया जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया था।










