सुल्तानपुर आंचलिक समाचार प्रमोद दुबे और हरिशंकर सैनी के साथ

कूडेभार-सुलतानपुर:- अतिक्रमणकारियो के हौसले बुलन्द,छात्रा को अपनी जान देकर चुकानी पडी कीमत
कूरेभार थाना के बगल अनियंत्रित ट्रक ने स्कूल जा रही चार छात्राओ को टक्कर मार दिया जिसमे शिक्षक करूण सिंह की बेटी बन्दना की मौके पर मौत हो गयी और अन्य छात्राओ को कूरेभार थाना  एस ओ,नन्द कुमार ने घायल छात्राओ को टेम्पो से जिला चिकित्सालय भिजवाया जहाँ उनकी हालत चिंता जनक बनी हुयी है|


बताते चले की ऐ एक्सींडेन्ट होने का मुख्य कारण अबैध रूप से सडक के किनारे मोरंग की दुकान और अबैध रूप से अतिक्रमण करने की वजह से स्कूल जाते समय छात्राओं की  पैर फिसलने से हुयी दुर्घटना ,लडकी की मौत के बाद ग्रामीणों ने सुलतानपुर -फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम किया, मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधिक्षक विनय कुमार सिह के अस्वासन देंने पर ग्रामीणों ने रोड को छोड़ा उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द  कस्बे में स्पीड ब्रेकर बनवाया जायेगा और यथाशीघ्र ट्रक चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कही|

दोस्तपुर,सुल्तानपुर:-थमने का नाम नही ले रही अवैध शराब की बिक्री

शराब की अवैध बिक्री की सूचना पर आबकारी विभाग के  निरिक्षक सन्तोष कुमार ने दोस्तपुर थाना क्षेत्र के उघङपुर भटपुरवा गाँव मे दो लोगो को अवैध रूप से देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा ,मौके पर आरोपियो के पास से 927 शराब की बोतल बरामद की गयी, अवैध शराब के गिरोह का पर्दाफाश करने में दोस्तपुर थाने के एस आई-ए0के0सिंह के सहयोग से हुआ  बब्लू पुत्र सरजू, निवासी उघडपुर भटपुरवा थाना बेवाना,संजय पुत्र धनराज निवासी डडिया बेवाना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया|
चौक का निरिक्षण कादीपुर में लगातार हो रही चोरियां और शांति ब्यवस्था के मद्देनजर कादीपुर कस्बे मे आज डी0जी0पी0 के निर्देश पर कोतवाली कादीपुर प्रभारीनिरिक्षक अनिल सोनकर ने अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियो के साथ चौक पर मार्च किया

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *