अखिलेश यादव के बागी तेवर, जारी की 235 प्रत्याशियों की लिस्ट

समीर मिश्रा.
लखनऊ. मुख्य मंत्री अखिलेश ने 235 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की,सीएम अखिलेश यादव ने बागी तेवर दिखाए,टिकट बंटवारे पर समाजवादी पार्टी में घमासान, उत्तर प्रदेश की इस वक्त की सबसे बड़ी खबर,समाजवादी पार्टी के घमासान की सबसे बड़ी खबर,
सीएम अखिलेश ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की,सीएम अखिलेश ने 235 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की,सीएम अखिलेश की लिस्ट के प्रत्याशियों के नाम पर,शामली से मोहम्मद नाहिद हसन को सीएम ने बनाया प्रत्याशी,बिजनौर के नजीबाबा से तसलीम अहमद प्रत्याशी,बिजनौर के नगीना से मनोज कुमार पारस को टिकट,बिजनौर के धामपुर से ठाकुर मूलचंद चौहान,बिजनौर से रुचि वीरा को सीएम ने प्रत्याशी बनाया,मुरादाबाद के ठाकुद्वारा से नवाब जान खां प्रत्याशी,मुरादाबाद ग्रामीण से शमीमुल हक प्रत्याशी,मुरादाबाद नगर से मो. यूसुफ अंसारी को टिकट,मुरादाबाद के कुंदरकी से मो. रिजवान को टिकट,मुरादाबाद के बिलारी से फहीम इरफान को टिकट,संभल के असमौली से पिंकी यादव को टिकट,संभल से इकबाल महमूद को टिकट,रामपुर से मो. आजम खां को टिकट मिला,रामपुर के मिलक से विजय सिंह को प्रत्याशी,अमरोहा के धनौरा से जगराम सिंह को टिकट,अमरोहा के नौगांवा सादाद से अशफाक अली खां,अमरोहा के हसनपुर से कमाल अख्तर को टिकट,मेरठ के सिवाल खास हाजी गुलाम मोहम्मद,हस्तिनापुर से प्रभु दयाल, अतरौली से वीरेश यादव,छर्रा-राकेश कुमार,अलीगढ़-जफर आलम,सादाबाद-देवेन्द्र अग्रवाल, बाह-राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह,जसराना-रामवीर सिंह,शिकोहाबाद-ओमप्रकाश वर्मा,सिरसागंज-हरिओम यादव, कासगंज-मानपाल सिंह वर्मा,अलीगंज से रामेश्वर सिंह यादव,मारहरा-अमित यादव,मैनपुरी-राजकुमार, भोगांव-आलोक कुमार शाक्य,किशनी-ब्रजेश कुमार कठेरिया,करहल-सोवरन सिंह यादव,विसौली-आशुतोष मौर्य, सहसवान-ओमकार सिंह यादव,शेखूपुर-आशीष यादव, बहेड़ी-अताउर्रहमान,भोजीपुर-शहजिल इस्लाम, नवाबगंज-भगवत सरन गंगवार,फरीदपुर-सियाराम सागर, पीलीभीत-रियाज अहमद,बरखेड़ा-हेमराज वर्मा, पूरनपुर-पीतम राम,कटरा-राजेश यादव, पुवांया-शकुंतला देवी,ददरौल-राममूर्ति सिंह वर्मा, निघासन-कृष्ण गोपाल,गोला गोरखनाथ-विनय तिवारी, श्रीनगर-रामशरन भार्गव,लखीमपुर-उत्कर्ष वर्मा, कस्ता-सुनील भार्गव,सीतापुर-राधेश्याम जायसवाल, सेवता-महेन्द्र कुमार सिंह,महमूदाबाद-नरेन्द्र सिंह वर्मा, सिधौली-मनीष रावत,मिश्रिख-रामपाल राजवंशी, हरदोई-नितिन अग्रवाल,भोपामऊ-ऊषा वर्मा, सांडी-राजेश्वरी देवी,बांगरमऊ-बदलू खां, सफीपुर-सुधीर कुमार रावत,भगवंत नगर-कुलदीप सिंह सेंगर, मलिहाबाद-इंदल रावत,बीकेटी-गोमती यादव, लखनऊ पश्चिम – रेहान नईम,लखनऊ उत्तरी-अभिषेक मिश्रा, लखनऊ मध्य – रविदास मेहरोत्रा,मोहनलालगंज-चंद्रा रावत,गौरीगंज-राकेश प्रताप सिंह,इसौली-अवरार अहमद,सुल्तानपुर-अनूप संडा,सदर-अरुण कुमार वर्मा, लंभुआ-संतोष पांडे,कायमगंज-अजीत कठेरिया,अमृतपुर-नरेन्द्र सिंह यादव,भोजपुर-जमालुद्दीन सिद्दीकी,छिबरामऊ-अरविंद सिंह यादव,तिरवा-विजय बहादुर पाल, कन्नौज-अनिल कुमार दोहरे,दिबियापुर-प्रदीप कुमार यादव,रसूलाबाद-अरुणा कुमारी,आलापुर-भीम प्रसाद सोनकर,जलालपुर-विद्यावती राजभर,अकबरपुर-राम मूर्ति वर्मा, बल्हा-वंशीधर बौध,मटेरा-यासर शाह, बहराइच-रूआब सईद,भिंगा-इंद्राणी देवी, श्रावस्ती-मो. रमजान,तुलसीपुर-अब्दुल मशहूद खां,गैसड़ी-शिवप्रताप यादव,मेहनौन-नंदिता शुक्ला,गोण्डा-विनोद सिंह,कर्नलगंज-योगेश प्रताप सिंह,शोहरतगढ़-लाल मुन्नी सिंह,कपिलवस्तु-विजय कुमार पासवान, इटवा-माता प्रसाद पांडे,हरैय्या-राजकिशोर सिंह,महादेवा-रामकरण आर्या,मोहम्मदाबाद-बैजनाथ पासवान,बेलथरारोड-गोरख पासवान,सिकंदरपुर-जियाउद्दीन रिजवी,बासडीह-राम गोविंद चौधरी,बैरिया-जय प्रकाश यादव,बदलापुर-ओम प्रकाश,शाहगंज-शैलेन्द्र यादव ललई,मड़ियाहूं-श्रद्धा यादव,जफराबाद-सचींद्रनाथ त्रिपाठी,सैदपुर-सुभाष पासी,जंगीपुर-वीरेंद्र यादव,सैयद राजा-मनोज कुमार सिंह,चकिया-पूनम सोनकर,भदोही-जाहीद बेग,औराई-मधुबाला पासी,छानवे-भाईलाल कोल,मिर्जापुर-कैलाशनाथ चौरसिया,चुनार-जगतम्बा सिंह पटेल,घोरावल-रमेश चंद्र दुबे,राबर्ट्सगंज-अविनाश कुशवाहा

सीएम अखिलेश की लिस्ट में हुए कई बदलाव,लखनऊ उत्तरी से अभिषेक मिश्रा को सीएम ने टिकट दिया,बलिया के बांसडीह से रामगोविंद चौधरी को दिया टिकट,नौतनवा से अमनमणि का सीएम ने टिकट काटा,महराजगंज के नौतनवा से कौशलेन्द्र सिंह मुन्ना को टिकट,बाराबंकी के रामनगर से अरविंद सिंह गोप को दिया टिकट,शिवपाल की लिस्ट में अरविंद सिंह गोप का नाम नहीं था,अयोध्या से पवन पाण्डेय को सीएम ने बनाया प्रत्याशी,शिवपाल की लिस्ट में नहीं था पवन पाण्डेय का नाम,सीएम की लिस्ट में अतीक अहमद का नाम नहीं,मेरठ के सरधना से सीएम ने प्रत्याशी बदला,सरधना से सीएम ने अतुल प्रधान को दिया टिकट,शिवपाल यादव ने पिंटू राणा को दिया था टिकट,जौनपुर से संगीता यादव का सीएम ने काटा टिकट,सीएम अखिलेश ने ओमप्रकाश को दिया टिकट

अखिलेश की लिस्ट के जवाब में शिवपाल की लिस्ट,थोड़ी देर में शिवपाल यादव जारी करेंगे नई लिस्ट,78 बचे उम्मीदवारों में से ज्यादातर नामों का होगा ऐलान,नई लिस्ट में आशु मलिक के भाई को दिया गया टिकट 

सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव तीसरी बार पहुंचे मुलायम आवास लगातार नेता और मंत्री सुबह से मुलायम के घर पर जमाए हैं डेरा,आशु मलिक,गायत्री प्रजापति,नारद राय पहले से हैं मौजूद,शिवपाल यादव को तीसरी बार नेताजी ने मिलने बुलाया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *