शाह रह0अ0 के सलाना उर्स के मेले एंव कुल की महफ़िल में समापन हुआ

इमरान सागर

कटरा,शाहजहाँपुर:- मंगलवार की प्रात:बाद नमाज़े फ़ज्र कुरआन ख्वानी से सलाना उर्स का आगाज हुआ बाद नमाज़े ईशा जश्ने ईद मिलादुल नवी का प्रोग्राम हुआ।बुधवार की शाम 8 बजे महफिले शमा कव्वाली का प्रोग्राम हुआ।जिसमे कव्वालों ने रूह परवर कलाम पेश किये।
“”आज हमने उसे पुकारा है””
“”बो बेसहारो का जो सहारा है””
“”फिर से कह दे कि तू हमारा है””
“”हम तो तेरे है और तू हमारा है””
कलाम बहुत पसन्द किया गया। कव्वाली का प्रोग्राम के बाद रंग का प्रोग्राम हुआ।गुरुवार की प्रात: बाद नमाज़े की फ़ज्र कुरानख्वानी बाद कुल की महफ़िल हुई कुल की महफ़िल सलाना उर्स का समापन हो गया। उर्स के समापन में मुल्क और क़ौम की ख़ुशहाली के लिए दुआ की गई।सलाना उर्स में प्रमुख रूप से सूफी बसीर अहमद नियाजी, नफीस अंसारी, शौकत अली, रफीक अहमद, डॉ0आरिफ उस्मानी, याकूब अंसारी, उस्मान रज़ा, फैय्याज कुरैशी, दानिश वारशी, आसिफ वारशी, अफसर अंसारी, अनवर अंसारी, राशिद खान, बाबू लाल, अनीस सलमानी, फहीम अंसारी, सैय्यद रियासत अली, अकील सलमानी, इत्यादि लोगों ने शिरकत की।और नजराने अक़ीदत पेश किया महफिले शमा कव्वाली का रुहपरवर प्रोग्राम हुआ।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *