बलिया : डायल 100 वाहन ने बचाई नाबालिक की जिन्दगी

सी.पी.सिंह विसेन

बिल्थरारोड(बलिया) उंभाव थाना क्षेत्रके चकिया गांव के सामने मंगलवार की शाम करीब 6-40बजे के आस-पास एक नाबालिक लड़का रेलवे लाइन के अगल-बगल उपर-निचे टहलते दिखाई दिया।जिसको देखकर उक्त गांव निवासी लालबहादुर पुत्र श्रीराम प्रसाद को कुछ शक हुआ। उसने तत्काल तत्परता दिखाते हुए डायल 100को सुचना दी प्राप्त सुचना पर डायल 100वाहन संख्या PRV 3060ने तत्काल चकिया रेलवे लाइन 7.05बजे पर पहुच कर लड़के को पकड़ा

पुलिस को देख लड़का घबराने लगा लड़के को घबराते देख Si छोटेलाल दुबे का.रमेश सरोज व आरक्षी चालक अश्वनी सिंह ने सहजता का परिचय देते हुए लड़के से प्यार से पुछा तो लड़के ने अपना नाम मु.अामीर (16) पुत्र बदरुदिन ग्राम पिपरौली बड़ा गांव छोटी मस्जिद के पास बताया। उसने बताया कि मै पिपरौली मे ही हाईस्कूल का छात्र हु।स्कुल प्रवेश पत्र लेने गया था जहा प्रवेश पत्र के लिये पैसा मांगा गया जब मै घर आकर मां से पैसा मांग ही रहा था कि सउदीया से से पिता का फोन आ गया।जब मां ने पैसे के बारे बताया तो पिता ने मुझे डातटे हुए उल्टा-पुल्टा कहा मै गुस्से मे आकर ट्रेन से कट कर आत्महत्या करने लाइन पर आया था।  डायल १००की तत्परता से किशोर की जान बच गयी।टीम ने लड़के  को थाने लाई और उसके मां को बुलाकर अावशयक लिखा-पढ़ी कर मांके सुर्पुद किया।पुरे क्षेत्र मे डायल 100 की चर्चा है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *