दोयम दर्जे के इंसान हैं पाकिस्तानी हमारे मुल्क के गुलाम है – सऊदी प्रिंस सुलेमान

समीर मिश्रा.
दुनियाभर में पाकिस्तान की लगातार किरकिरी हो रही है। कभी भारत को लेकर वह हंसी का पात्र बन जाता है तो कभी अपने ही मंत्रियों के बयान को लेकर उसको शर्मसार होना पड़ता है। कतर और सऊदी अरब के बीच मध्यस्थता को लेकर भी उसका कुछ ऐसा ही हाल हुआ जब सऊदी किंग ने नवाज से पूछा कि वह किस तरफ हैं। इस तरह के कई और उदाहरण पाकिस्तान को लेकर मिल जाएंगे। लेकिन अब जिस चीज को लेकर पाकिस्तान की किरकिरी हो रही है वह इन सभी से कहीं ज्यादा बड़ी है। दरअसल, सऊदी अरब के रक्षा मंत्री और प्रिंस मोहम्मद बिन सुलेमान ने पाकिस्तान के बारे में कुछ ऐसा कह दिया है जिसको पाकिस्तान कभी हजम नहीं कर सकेगा।
प्रिंस सुलेमान ने एक विवादस्पद बयान देते हुए पाकिस्तान को अरब का गुलाम कहा है। उनका मानना है कि सही मायने में मोहम्मद साहब के असली वंशज उन्हीं के देशवासी हैं। वह पाकिस्तान को इस्लामी देश भी नहीं मानते हैं। उनके मुताबिक पाकिस्तान ही नहीं बांग्लादेश के लोग भी मुस्लिम नहीं हैं, बल्कि ये वो लोग हैं जिन्होंने हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म को अपनाया है। लिहाजा यह मुस्लिम नहीं हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लोगों कनवर्टेड मुस्लिम कहकर और सऊदी अरब का गुलाम कहकर रही सही कसर भी पूरी कर दी है। उनके लिए खुद को मुस्लिम कहने वाले यहां के लोग दरअसल हिंदू-मुस्लिम हैं।