उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पू. मा.) शिक्षक संघ कार्यकारणी की बैठक संपन्न, हुवे महत्वपुर्ण फैसले

रूपेंद्र भारती

घोसी/मऊ : उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पू. मा.) शिक्षक संघ जनपद-मऊ के जिला कार्यकारिणी की बैठक ब्लॉक संसाधन केन्द्र/जू.हा.स्कूल घोसी पर जिलाध्यक्ष डॉ. रामविलास भारती की अध्यक्षता में की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 3-4 दिसम्बर 2018 को होने वाले जनपदीय अधिवेशन/निर्वाचन के पूर्व 3 नवम्बर 2018 तक ब्लॉकों के अवशेष निर्वाचन अवश्य कर लिया जाय।

फतहपुर मण्डाव- निर्वाचन 21 अक्टूबर 2018 को जू. हाई स्कूल मधुबन, दोहरीघाट- 31 अक्तूबर 2018 को जू. हाई स्कूल सूरजपुर, बडरांव- 1 नवम्बर 2018 को जू. हाई स्कूल खानिगह, रतनपुरा-2 नवम्बर 2018, जू. हाई स्कूल गाढ़ा, कोपागंज-3 नवम्बर 2018 को जू. हाई स्कूल कन्या विद्यालय कोपागंज पर होना सुनिश्चित है। इसके पूर्व शतप्रतिशत सदस्यता ब्लॉक स्तर पर करते हुए कोटा मनी एवं डेलीगेट सूची 3 नवम्बर 2018 तक अवश्य जमा कर दें। ताकि तत्काल उसे जनपद स्तर पर प्रकाशित किया जा सके।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ. रामविलास भारती ने कहा कि संगठन का निर्माण शिक्षक समस्याओं के निदान के लिए किया गया है। यदि शिक्षक समस्याओं से जूझेगा तो निश्चय ही शैक्षिक गुणवत्ता प्रभावित होगी। शिक्षकों का अनावश्यक शोषण एवं उत्पीड़न बन्द किया जाए। समाज को बदलना एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना हमारा प्रमुख दायित्व है और हम इसके लिए कटिबद्ध हैं, किन्तु हमारी समस्याओं का निदान भी ससमय अवश्य कर दिया जाय। साथ ही जनपदीय अधिवेशन 3-4 दिसम्बर 2018 को बी.आर. सी./जू. हाई स्कूल घोसी पर होना है। जिला कोषाध्यक्ष सच्चिदानंद यादव ने कहा कि सोशल मीडिया के आधार पर अधिकारियों द्वारा शिक्षको पर कार्यवाही किया जाना शिक्षक हित में नही है, इसे तत्काल बन्द किया जाय। जिलाउपाध्यक्ष रामचंद्र ने कहा कि शिक्षकों का चयन वेतनमान तत्काल लगाया जाय।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री अनवारुलहक ने किया। इस अवसर पर रिजवान अहमद, शकील अहमद, प्रसेनजित गौतम, सुरेश राम, तपेश्वर राम, जयप्रकाश, रामानन्द यादव, राकेश यादव, सुमन, कमला प्रसाद, एखलाक अहमद आदि उपस्थित रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *