मऊ – भाजपा पदयात्रा का दूसरा दिन – वितरित हुआ पत्रक

रूपेंद्र भारती

घोसी /मऊ : भारतीय जनता पार्टी द्वारा महात्मा गाँधी जी की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में एक दिसम्बर से पंद्रह दिसम्बर 2018तक चलने वाली आयोजित पद यात्रा के दूसरे दिन रविवार को बड़राव मण्डल पदयात्रा टोली प्रमुख आलोक राय के साथ गाँव करमपुर एवं सरबसपुर तथा कटिहारी में स्वयं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व यात्रा के जिला प्रमुख सुनील कुमार गुप्त प्रत्येक घर सम्पर्क कर केन्द्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का पत्रक वितरित किया।

पूर्व जिलाध्यक्ष एवं यात्रा के जिला प्रमुख सुनील कुमार गुप्त ने कहाकि पद यात्रा के दूसरे दिन से प्रतिदिन प्रत्येक टोली को दो दो ग्राम सभा में सम्पर्क करना है । कहाकि पंद्रह दिन तक लगातार चलने वाले पद यात्रा में तीन तीन दिन के अन्तराल पर किसी न किसी गाँव में टोली के सदस्यों का रात्रि विश्राम होना है । रात्रि विश्राम के दौरान वहा चौपाल का कार्यक्रम भी होगा । जिसके माध्यम से गाँव की जनता की समस्याओं को सुनकर वंहा उपस्थित विभागीय अधिकारियों द्वारा उसका निस्तारण कराया जायेगा।

जिला पद यात्रा प्रमुख सुनील कुमार गुप्त ने कहाकि जनपद के 676ग्राम सभाओं में सम्पर्क हेतु कुल 24 टोलियां बनी है । जिसका नेतृत्व जनपद के वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है । कहाकि मऊ सदर विधान सभा में छः टोली मुहम्मदाबाद गोहाना सुरक्षित विधान सभा में 5टोली , घोसी विधान सभा में छः टोली तथा मधुबन विधान सभा में सात टोली बनी है । कहाकि पद यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता भी उत्साहित है तथा मिशन 2019 लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार है । पद यात्रा में प्रमुख रुप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मोतीलाल राजभर , जिलामंत्री राकेश मिश्र , मण्डल अध्यक्ष उमेश मौर्य , ग्राम प्रधान अभयशंकर सिंह , मण्डल संयोजक अखिलेश सिंह कुशवाहा , सेक्टर प्रमुख कमलेश मिश्र परमानंद सिंह , मुन्ना मद्देशिया , सब्बू सिंह पटेल , मुहम्मद नुरुल होदा , अंकुर राय , विद्यासागर शर्मा , केसी पाठक , कन्हैयालाल ओझा आदि उपस्थित रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *