प्रतिभा फाउंडेशन के 19 वें वार्षिकोत्सव में क्षेत्रीय प्रतिभाओं को किया गया समानित

फारुख हुसैन

पलिया कलां (लखीमपुर): बुधवार को प्रतिभा फाउंडेशन के 19 वें वार्षिकोत्सव में क्षेत्रीय प्रतिभाओं को समानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अथिति के रूप में मौजूद जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि प्रतिभाओं को मंच देकर उन्हें अपने टैलेंट को दिखाने और उसे निखारने का काम करना जरुरी है तभी देश तरक्की कर सकता है। हमें बच्चों की इसी क्षमता को पहचानकर उसे तरासना होगा तभी वे आगे जाकर सफल हो सकेगे। इसमें अभिभावकोंं का किरदार अहम है।

प्रतिभा फाउंडेशन के सम्मान समारोह में एसपी पूनम ने कहा कि अभिभावकों बच्चों की परवरिश के प्रति भी अपना दायित्व समझें। हमें बच्चों के भीतर से हर प्रकार का डर निकालना होगा, उनका मकसद शिक्षा ग्रहण करना होना चाहिए और इसके लिए जरूरी माहौल अभिभावक ही उपलब्ध करा सकते हैं। उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ के निदेशक मनीष साहनी ने प्रतिभाओं को निखारने के लिए किए जा रहे प्रतिभा फाउंडेशन के कार्यों की प्रशंसा की और इसे आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

दुधवा के डिप्टी डायरेक्टर महावीर कौजलगि ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में बड़े शहरों और छोटे कस्बों के बीच जो अंतर है हमें उसे कम करने पर ध्यान देना होगा। प्रतिभाओं को जरूरी सुविधाएं व बेहतर माहौल मिलना ही चाहिए। युवा प्रतिभाओं के लिए मंच जरूरी होती है ये कार्य फाउंडेशन बखूबी निभा रहा है। कार्यक्रम का संचालन फाउंडेशन के कृष्ण अवतार भाटी ने किया। इस मौके पर अमित महाजन, सलिल अग्रवाल, जफर अहमद, प्रशांत सिंह आदि मौजूद रहे।

इन्हें किया गया सम्मानित

विभिन्न प्रतियेगिताओं के विजेताओं का मुख्य अतिथि द्वारा अलंकृ त किया गया। इसमें अर्शदीप कौर, संगीता पांडेय, निखिल तिवारी, इंद्रजीत कौर, अंशुल राना, हर्ष गोले, हरकीरत कौर, अतुल गुप्ता, रमनदीन कौर, अरमीन कौर, शिवांग पांडेय, श्रेया राठौर, जसवीर कौर, ज्योति शर्मा, अंकिता राना, श्रेया यादव, अनन्या सिंह, जसप्रीत कौर, अदिति मौर्या, पलक वर्मा, अंजलि, सपना आर्य, मो. फरहान, मिष्ठी भसीन, पूजा यादव, गुरप्रीत कौर, अंशुल राना, हरमीत सिंह, अदीबा शदब, रणवीर सिंह नागी, तृषा मौर्य, मुस्कान खान, विनायक, शशांक, अंशुल राना, अद्रिका, सोहेल, सुशांत यादव, रागनी, तनविशा गोयल, देवांश वाजपेई, शिवांगी मौर्य, रवि कुमार यादव आदि शामिल रहे। वहीं शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *