पुलिस की दबाव के चलते ग्राम उभाँव मे गोली काण्ड के 03 अभियुक्तों ने न्यायालय मे किया आत्म-समर्पण

उमेश गुप्ता/हरिलाल प्रसाद

बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव ग्राम में विगत 13/14 जून की रात में इन्द्रशन राजभर के घर आई बारात में आर्केस्ट्रा डांस के दौरान विवाद होने पर चली गोली की घटना में मुकदमें के वांछित अभियुक्त मित्तू पुत्र इशरार उर्फ मुन्नु मिया, सद्दो पुत्र इशरार उर्फ मुन्नु मिया व अरमान पुत्र निफिकिर निवासीगण ग्राम उभाँव ने शुक्रवार को पुलिस के प्रबल दबाव के कारण मा न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया, जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय ने जेल भेज दिया।

इस घटना में चली गोली में 08 व्यक्ति घायल हुए थे जिसके सम्बन्ध में उभांव थाने में मु0अ0सं0 102 /2019 धारा 147, 148, 149, 307, 336, 323, 504, 506, भादवि व 7 अपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम 1932 पंजीकृत किया गया था । अब तक कुल 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया जिनके कब्जे से 02 अदद तमन्चा व एक अदद लाइसेन्सी चोरी की SBBL बन्दूक व 09 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर का बरामद किया गया था।

उभांव थाने के निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शेष 03 अभियुक्त गिरफ्तारी करने से शेष रह गए है जिनके विरूद्ध गिरफ्तारी हेतु मा० न्यायालय से विना जमानती वारंट 82 सीआरपीसी प्राप्त किया जा चुका है। मा० न्यायालय से आदेश प्राप्त कर कुर्की की कार्यवाही की जायेगी।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *