डीएम ने समाधान दिवस पर अधिकारियों को दिये निर्देश, कहा लापरवाही क्षम्य नही होगी

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड (बलिया)। डीएम भवानी सिंह खांगारौत ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने जनता के बीच आपसी छोटी मोटी समस्याओं के निबटारा के लिए प्रदेश के प्रत्येक जनपद व तहसील मुख्यालयों पर समाधान दिवस का आयोजन कर रही है। इसमें अधिकांश गरीब, बेरोजगार, कमजोर किश्म के लोग न्याय की उम्मीद में अपना आवेदन प्रस्तुत कर त्वरित न्याय की उम्मीद करते हैं। इस लिए लापरवाही कत्तई क्षम्य नही होगी। समय रहते आदेश का अनुपालन व समस्या का निस्तारण हर हाल में करा दिया जाय। मंगलवार को आयोजित इस समाधान दिवस पर कुल 264 आवेदन पत्र पेश किये गये जिसमें 15 आवेदनों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया।

डीएम खंगारौत ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी निर्धारित समय के अन्दर उस समस्या का निबटारा नही करते हैं तो शिकायतकर्ता का विश्वास समाधान दिवस से उठ जायेगा। और सरकार की मंशा पूरी नही हो सकेगी। उन्होने कहा कि खेती का समय चल रहा है कियानों की बहुत सारी समस्याए हो सकती है। उसे प्रमुखता से निबटाया जाय।

समाधान दिवस के मौके पर नगर के प्रदीप कुमार पुत्र लक्ष्मी प्रसाद ने शिकायत किया कि उसकी पुत्री कु0 पूजा का अनुसमचित जन जाति का प्रमाण पत्र जारी हुआ था। लेकिन अब शासन की मंशा के अनुरुप जारी नये आदेश के तहत प्रमाण पत्र जारी नही किया जा रहा है। मौजा गौवा पार व मालीपुर के बीच सरहद पर दोहरीघाट सहायक परियोजना नहर के पास मौजा गौवा पार में आराजी सं0 167 चकरोड से अवैध कब्जा हटाने की शिकायत की गयी थी।

नगर के वार्ड नं0 7 के आनन्द कुमार जायसवाल पुत्र स्व0 राजाराम ने आवेदन दिया कि उसकी पुत्री की शादी विगत् वर्ष 6 जुलाई को ही समाप्त हो गयी लेकिन प्रकक्रया पूरी होने के बाद भी अब तक खाते में धनराशि नही आयी। ग्राम प्रचायत बांसपार बहोरवां की ग्राम प्रधान नाहिद सुल्ताना ने ग्राम के दो राशन कोटेदारों के खिलाफ खाद्यान के उठान में धोखाधड़ी व चोर बाजारी करने का आरोप लगाया कर आवेदन पत्र दिया जिसमें डीएम द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी को जांच का आदेश सौंप दिया गया। नगर के बस स्टेशन पर वार्ड नंम्बर 02 में जामा मस्जिद के पास मस्जिद व आबादी को लेकर शरावियों उत्पात करने का का शिकायती पत्र दिया और आवेदन पत्र के माध्यम से मांग किया कि यहां से कहीं अन्यत्र शराब की दुकान हटवा दी जाय। इसके अलावे विधवा पेंशन, अवैध अतिक्रमण, राशन वितरण में धांधली, राशन कार्ड व उसमें नामों का कटना, खेत की पैमाईश, मारपीट में पुलिस द्वारा कार्यवाही न करना, वरासत, यरकारी भूमि पर अवैध कब्जा का मुद्दा छाया रहा।

इस मौके पर एसपी देवेन्द्रनाथ दूवे, प्रभारी सीएमओ डा0 के0डी0 प्रसाद, जिला विकास अधिकारी शशिमौलि मिश्र, डीएसओ केजी पाण्डेय, उप कृषि निदेशक इन्द्राज, जिला पंचायत राज अधिकारी शेषदेव पाण्डेय, अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी तिलकधारी, उप संचालक चकबन्दी धनराज यादव, डीआईओएस राजेन्द्र यादव, प्रभारी डीपीओ विनीत कुमार सिंह, एसडीएम मोतीलाल यादव, तहसीलदार डीएन राम गौतम, सीओ केपी सिंह, खण्ड विकास अधिकारी संदीप सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी सीयर निर्भय नारायण सिंह, अधिशासी अभियन्ता विद्युत आरए प्रसाद, एसडीओ अखिलेश कुमार यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत ब्रजेश कुमार गुप्त, सीडीपीओ सरस्वती शाक्या आदि मौजूद रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *