उन्नाव कांड को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी समाधि पर किया विरोध प्रदर्शन

गौरव जैन

रामपुर – कांग्रेस कार्यकर्ता गांधी समाधि पर एकत्र हुए और उन्नाव रेप कांड में दोषी विधायक क़े खिलाफ सख्त कार्यवाई की मांग की। कांग्रेस शहर अध्यक्ष मामून शाह खाँ ने कहा जोर ज़ुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है, अब हमने उन्नाव की बेटी को न्याय दिलाने की ठाना है,आग्रह है कि अगर कही मानवता बची है तो उन्नाव रेप पीड़िता का ईलाज करवाने के लियें उत्तर प्रदेश सरकार कोई कसर ना छोड़ें और उन्हें तत्काल उच्च चिकित्सा के लियें हायर सेंटर भेजा जायें।

उन्होंने कहा कि अब तक कौन सी ऐसी वजह थी कि विधायक को भाजपा ने अपनी सदस्यता से निष्कासित नही किया आखिर भाजपा सरकार क्या चाहती है? रेप पीड़िता क़े साथ जो हुआ है उससे समाज क़े ऊपर खासतोर पर महिलाओं क़े लिये दिल दहलाने वाली घटना है। लेकिन जिस तरीके से इस पुरी घटना में राज्य सरकार की भी खराब है । रेप पीड़िता को मारने की जो कोशिश विधायक ने जेल क़े अन्दर से रची उसका पर्दाफाश हो चुका है यह साफ हो चुका है कि भाजपा की सरकारो में महिलाएं सुरक्षित नही है। पीड़ित परिवार क़े साथ न्याय होना चाहिए । जिस तरीके से विधायक द्वारा जेल में बेठकर सुबूत मिटाए उससे राज्य सरकार को चाहिए कि उस विधायक को तत्काल फांसी देना चाहिए अगर जल्द से पीड़ित क़े साथ न्याय नही हुआ तो कांग्रेस पार्टी किसी हाल में बर्दाश्त नही करेगी । रेप पीड़िता को बेहतर ईलाज क़े लिए तत्काल एम्स नई दिल्ली ट्रांसफर किया जाए।

इस मौके पर युवा कांग्रेस क़े जिला अध्यक्ष नोमान खाँ, आमिर मिंया, आदिल मिंया, महरबान अली, अब्दुल जब्बार खाँ, एजाज़ खाँ, शहरोज़ मंसूरी, सलीम अहमद, आमिर कुरेशी, शेजी सेफि, विक्की नफीस, दिव्यांश सिंघल, रहमान अली, इरफान अली, इमरोज़ मंसूरी, असलम सेफि, विनय, ताबीश खाँ, नासिर अंसारी, अफ़रोज़ खाँ, नजमी खाँ, फेजी खाँ, हसीब खाँ, सेफ अली खाँ, हुमायूँ खाँ आदि मौजूद रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *