मऊ के प्रमुख समाचारों पर एक नज़र संजय ठाकुर के संग

डीएम ने किया पोलियो ड्राप पिलाने के अभियान की शुरुआत

मऊ-जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी द्वारा शहर क्षेत्र के हठ्ठी मदारी मऊ में लोगो के घर-घर जाकर 0 से 05 वर्ष के सभी बच्चो का टीकाकरण करवाया गया तथा खुद जिलाधिकारी द्वारा कई बच्चों को अपने हाथो से दवा पिलाई गयी।

जिलाधिकारी द्वारा परिवार के सदस्यो से बताया गया कि 0 से 05 के बच्चों में खसरा, रूबैला, पोलियो जैसी विभिन्न प्रकार की खतरनाक बिमारिया फैलती है जिससे बचने के लिए यह टीका लगान अति आवश्यक है यह टीकाकरण करने से बच्चे जीवन भर कयी सारी बिमारियों से वंचित रहते है।

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि यही टीका लगवाने के लिए लोग नर्सिंग होम पर जाकर पैसे देकर टीकाकरण करवाते है। लेकिन सरकार द्वारा यह टीका मेडीकल टीम आंगनवाड़ी एवं ए0एन0एम0 के माध्यम से लोगो के घर-घर जाकर लगवाया जा रहा है। जिन घरों के सदस्य बच्चों को टीकाकरण करने के लिए मना कर रहे थे उनको जिलाधिकारी द्वारा टीकाकरण के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया कि टीका नही लगवाने से क्या-क्या नूकशान हो सकते है। जिलाधिकारी द्वारा टीकाकरण से मना कर रहें लोगो के घर-घर जाकर बच्चों का टीकाकरण करवाया गया तथा लोगो को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया गया।

उक्त अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष तैयब पालकी, मुख्य चिकित्साधिकारी सतीश सिंह, आगंनवाडी, ए0एन0एम0 सहित सम्बन्धित डाक्टर उपस्थित रहे।

02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-

मऊ-दिनांक 09.12.19 को जनपद के विभिन्न थानों द्वरा थाना देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान थाना मधुबन पुलिस द्वरा रामपुर बाजार से मु0अ0सं0 521/19 धारा 147,354ए,452,323,504,506 भादवि0 में वांछित अभियुक्त रमजान पुत्र बसिउल्लाह निवासी रामपुर सलेमपुर थाना मधुबन मऊ व थाना सरायलखंसी पुलिस द्वारा चकजीयनपुर से मु0अ0सं0 56/19 धारा 147,323,504,506,354,294 भादवि0 व 3(2)5क एससी/एसटी एक्ट में वांछित अभियुक्त हरेन्द्र पुत्र सहदेव निवासी चकजीयनपुर थाना सरायलखंसी मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

45 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 02 व्यक्ति गिरफ्तार-

मऊ- दिनांक 08.12.19 को थाना घोसी पुलिस देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान कनकुडीह से हरिकेश पुत्र दीनानाथ निवासी चकहैबतुल्ला थाना मधुबन के कब्जे से 15 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब तथा परवेजपुरा के पास से राजू वर्मा पुत्र राकेश वर्मा निवासी बडागांव थाना घोसी मऊ के कब्जे से 30 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना घोसी पर सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।

चोरी की मोटरसाईकिल के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार-

मऊ- दिनांक 09.12.19 को थाना कोतवाली पुलिस देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन रोड मुशीपुरा के पास से धमेन्द्र राजभर पुत्र रामबचन राजभर निवासी मोहम्मदपुर थाना कोपागंज, अभिषेक यादव पुत्र अनिल यादव निवासी मोहम्मदपुर इन्दारा थाना कोपागंज मऊ के कब्जे से एक चोरी की मोटर साईकिल अपाचे बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 493/19 धारा 379,411,419,420,467,468 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *