आज़म खान कोई साधारण व्यक्ति नही है, उन्होंने उच्च शिक्षण संस्थान जौहर यूनिवर्सिटी बनाया इससे भाजपा उनसे नाराज़ है, वह जौहर यूनिवर्सिटी को नष्ट करना चाहती है: अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav say that Azam Khan is not an ordinary person, he created Jauhar University, a higher educational institution, BJP is angry with him, he wants to destroy Jauhar University

आफताब फारुकी

लखनऊ: सपा के कद्दावर नेता आज़म खान को विगत दिनों अदालत द्वारा हेट स्पीच मामले में दोषी करार देते हुवे अदालत द्वारा दिली सजा और फिर उसके बाद उनकी विधानसभा सीट जाने के बाद आज सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जमकर भाजपा सरकार पर अपनी भडास निकली। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का मुख्य लक्ष्य रामपुर के समाजवादी नेता मोहम्मद आजम खान हैं। जिन पर आए दिन फर्जी मामले दर्ज किए जा रहे हैं और उन्हें हर तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है। इसका कारण है कि आज़म खान सांप्रदायिक ताकतों के कट्टर विरोधी है और उन्होंने उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थान बनवाया है।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि “आजम खान सरकार की नजरों में खटकने लगे हैं क्योंकि वह लोकतंत्र और समाजवाद के लिए प्रतिबद्ध है तथा सांप्रदायिक ताकतों के कट्टर विरोधी हैं, रचनात्मक कार्यों में उनकी विशेष रुचि है। मोहम्मद आजम खान संघर्षशील समाजवादी नेता रहे हैं। आजम खान ने रामपुर में एक उच्चस्तरीय शिक्षण संस्थान बनवाया जिससे भाजपा नाराज है।

उन्होंने कहा, ”बीजेपी इस बात से नाराज है कि मोहम्मद आजम खान ने रामपुर में मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय को एक उच्चस्तरीय शिक्षण संस्थान बनाया, जिससे इस क्षेत्र के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलना तय था।” अखिलेश यादव ने आगे कहा कि भाजपा सरकार इस महान कार्य की सराहना करने के बजाय विश्व विद्यालय को ही नष्ट करने पर आमादा है। आजम खान के खिलाफ कितने झूठे मामले दर्ज किए गए? भाजपा मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय को ध्वस्त करने में लगी हुई है।”

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार को यह याद रखना चाहिए कि दुश्मनी की भावना का राजनीति में कोई स्थान नहीं है। लोकतंत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष की समान भूमिका होती है। “मोहम्मद आजम खान कोई साधारण व्यक्ति नहीं हैं, वह दस बार रामपुर से विधायक रहे हैं, तीन बार सांसद, राज्य सरकार में कई बार मंत्री रहे हैं, और नेता प्रतिपक्ष भी रहे हैं। भाजपा द्वारा उन्हें दरकिनार करने की साजिश रची गई थी। उन पर राजनीति भारी होगी। प्रदेश की जनता भाजपा के अनैतिक आचरण को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।’

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *