चप्पे चप्पे पर मुस्तैद रहा प्रशासन, सकुशल संपन्न हुआ वाराणसी में मुहर्रम का तीजा, हर सु गूंजी सदा ‘या हुसैन’

ए0 जावेद

वाराणसी: शहीदाने कर्बला का तीजा गुरुवार को अकीदत संग मनाया गया। अजाखानों व इमामबारगाहों में 12वीं मुहर्रम पर फूल की मजलिस हुई। वहीं घरों में फातेहा दिलाकर तबर्रुक तक्सीम किए गए। विभिन्न पकवानों पर ‘नज़र’ करवा कर और ताबर्रुख तकसीम कर अकीदतमंदों ने इमाम हुसैन व शहीदाने कर्बला को नजराना-ए-अकीदत पेश किया गया। इस मौके पर शांति व्यवस्था हेतु पुलिस मुस्तैद नज़र आई।

दोपहर बाद अलग-अलग इलाकों से अलम व अखाड़ों के जुलूस निकले। इस दौरान युवा फन-ए-सिपहगरी संग आतिशबाजी का हैरतअंगेज प्रदर्शन करते चल रहे थे। वहीं बुजुर्गो व बच्चों ने भी तलवार, बनेठी, लाठी आदि में अपने जौहर दिखाए। अर्दली बाजार, जैतपुरा, छित्तनपुरा, चौहट्टा लाल खां, बजरडीहा, नई सड़क, लल्लापुरा, पिजरकुंडा, पीलीकोठी, नदेसर, सदर बाजार, दालमंडी आदि क्षेत्रों से निकले अलम सद्दे के जुलूस दरगाह फातमान पहुंचे।

जुलूस में युवा 10 फीट से लेकर 50 फीट तक के अलम लेकर चल रहे थे, जिन्हें गुब्बारे, फूल-माला, मोती व बिजली के झालरों से आकर्षक रूप में सजाया गया था। नई सड़क चौराहे से दरगाह फातमान तक तिल रखने भर की भी जगह नहीं थी। मुख्य मार्ग के दोनों ओर के मकानों की छतों व बरामदों पर महिलाओं व बच्चों की भीड़ रही। उधर, गौरीगंज से दोपहर बाद अलम का जुलूस निकला। शिवाला के अलम के जुलूस को साथ में लेते हुए सैकड़ों लोग कलाम पेश करते चल रहे थे। जुलूस भवनिया कब्रिस्तान पहुंचकर ठंडा किया गया।

शिया हजरात के घरों में फूल की मजलिस हुई। लोगों ने फातेहा कराकर तबर्रुक तक्सीम किया। घरों व इमामबारगाहों में मजलिस आयोजित हुए। मुकीमगंज, अर्दली बाजार, शिवाला, गौरीगंज, चौहट्टा लाल खां, काली महल, चहमामा, दालमंडी, मदनपुरा, पितरकुंडा आदि क्षेत्रों में शिया हजरात के घरों से देर रात तक नौहाख्वानी व मातम की सदा गूंजती रहीं।

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रो में विशेष पकवान ‘खिचड़ा’ भी पका। समाजसेवको ने पानी तथा शरबत के सबील भी लगवाए। शहर में या हुसैन की सदा से गलियाँ भी गुन्ज्मान थी। किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो इसके हेतु वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने चप्पे चप्पे पर अपनी मुस्तैदी बरक़रार रखा। खबर लिखे जाने तक आलम के जुलूस अधिकतर मुकम्मल होकर अपने अपने गंतव्य को प्रस्थान कर चुके है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *