जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 निरस्त करने के खिलाफ याचिकाकर्ता शिक्षक निलंबित, सुप्रीम कोर्ट ने कहा निलम्बन का बताये कारण

आफताब फारुकी

डेस्क: ज़हर भट्ट जम्मू-कश्मीर में भारतीय राजनीति के शिक्षक हैं और अनुच्छेद 370 निरस्त कने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनावई में वो एक याचिकाकर्ता भी हैं। आज अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने अदालत को जानकारी दिया कि भट्ट को उनके पद से निलंबित कर दिया है। इस जानकारी के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अटार्नी जनरल को कहा है कि वह बताये कि निलंबन क्यों किया गया।

Petitioner teacher suspended against abrogation of Article 370 in Jammu and Kashmir, Supreme Court asked to give reasons for suspension

सुप्रीम कोर्ट ने कल सोमवार को अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमानी से कहा कि वो जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल के साथ बात करके बताएं कि वरिष्ठ लेक्चरर ज़हूर अहमद भट को निलंबित किस कारण से किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अनुच्छेद 370 निरस्त करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इस सुनवाई के दौरान शुक्रवार को स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट के वरिष्ठ लेक्चरर भट कथित तौर पर पेश हुए थे इस मुद्दे को वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने उठाते हुए इसे अनुचित बताया था।

सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, ये उचित नहीं है। हमारे लोकतंत्र को इस तरह से नहीं चलना चाहिए।’ मुख्य न्यायाधीश वाली पीठ ने अटॉर्नी जनरल से इस मामले को देखने को कहा है और इसके कारण पता करने को कहा है। अटॉर्नी जनरल की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि कई कारण हैं जो वो पढ़ाई की नौकरी छोड़कर दूसरे मामलों के लिए छुट्टी ले रहे हैं। सॉलिसिटर जनरल मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, ‘हम इस मामलों को देखेंगे। इस मामले में पेश होने की जगह और दूसरे मुद्दे भी हो सकते हैं।’

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *