जयपुर: शपथ भी नही ली और चुनाव जीतते ही मीट की दुकाने बंद करवाने निकले भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य, अधिकारी को भी नहीं बक्शा, वायरल हुआ वीडियो तो सफाई में कहा ‘आम जनता की शिकायत थी’

प्रमोद कुमार

डेस्क: राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद हवा महल के नए नए निर्वाचित हुवे भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य अभी शपथ भी नही ले पाए है, मगर वह अब चर्चा का केंद्र बंद गये है। चुनाव जीतते के साथ ही विधायक बने बाल मुकुंद आचार्य नानवेज फुड आइटम्स की दुकानों को बंद करवाने निकल पड़े। उनके साथ उनके समर्थक भी थे, जिन पर भड़काऊ बाते करने का आरोप लगता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जयपुर की हवामहल सीट से विधायक बने बालमुकुंद आचार्य चुनाव जीतने के बाद दूसरे दिन ही अपने इलाके में निकल पड़े और नॉनवेज फूड आइटमों की दुकानें बंद कराने लगे। इस दरमियान उनका वीडियो किसी उनके समर्थक द्वारा बनाया गया और अब वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वो फोन पर एक अधिकारी को कानून का पाठ पढ़ा रहे हैं और चांदी की टकसाल रोड पर खुले में बिकने वाले नॉनवेज फूड आइटमों और मीट की दुकानों को तुरंत प्रभाव से हटाने की बात कह रहे हैं। जबकि एक वीडियो में सडक पर ही उनके समर्थक हंगामा कर रहे है, जहाँ बाल मुकुंद खुद खड़े है।

वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर 4 दिसंबर को वायरल हुआ। इसमें कई लोग दिख रहे हैं जो धार्मिक नारे लगा रहे हैं। वहीं बीजेपी विधायक बालमुकुंद फोन पर एक अधिकारी को सख्ती से निर्देश देते हुए कह रहे हैं कि ‘मैं आपसे शाम को रिपोर्ट लूंगा। आप देंगे या मुझे आना पड़ेगा आपके ऑफिस लेने। लेकिन नॉनवेज बेच सकते हैं क्या खुले में रोड पर? नहीं। रोड पर नॉनवेज बेच सकते हैं क्या खुले में? हां या ना बोलो। लाइव हो आप। तो आप समर्थन कर रहे हो इनका? तुरंत प्रभाव से नॉनवेज के जितने भी ठेले हैं रोड पर लगे हैं, रोड पर लगाए हुए हैं। ये नहीं दिखने चाहिए। मैं शाम को रिपोर्ट लूंगा आपसे। मुझे नहीं मतलब है, — कौन अधिकारी है।’ वीडियो में बालमुकुंद जिस अधिकारी से धमकी भरे लहजे में बात कर रहे हैं, उनका नाम स्पष्ट नहीं है। और विधायक की बातों का वो अधिकारी क्या जवाब दे रहे हैं, वो भी सही से सुनाई नहीं दे रहा है।

इस वीडियो को कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ट्वीट करते हुवे लिखा है कि ‘ये भाजपा का सबका साथ सबका विकास की सच्चाई है। भाजपा के राजस्थान से नवनिर्वाचित विधायक महोदय को नॉन वेज दुकानो से इतनी परेशानी है कि अपने शपथ लेने से पहले चिंता दुकानों को बंद करवाने की है। क्या @narendramodi जी अपने ऐसे जनप्रतिनिधियों पर लगाम लगायेगे? इस सीट पर असदुद्दीन ओवैसी जी की पार्टी ने उतने ही 600 वोट काटे जितने वोट से ये महोदय चुनाव जीते है।

वही एक और वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमे बाल मुकुंद की मौजूदगी में उनके समर्थक एक चिकेन शाप को बंद करवा रहे है। इस वीडियो में उनके समर्थको द्वारा सांप्रदायिक टिपण्णी भी साफ़ साफ़ सुनाई दे रही है। वीडियो ट्वीट करते हुवे समाजसेविका नर्गिस बेगम ने लिखा है कि ‘जयपुर में बालमुकुंदचार्य के साथ आये लोगो ने मुसलमानो को गन्दी गन्दी गालियां, मुसलमानो को माँ की गन्दी गालियां देने पर कोई कार्यवाही होगी?’

वीडियो वायरल होने के बाद इंडिया टुडे से बात करते हुए बालमुकुंद ने बताया कि जयपुर के इस क्षेत्र को ‘अपरा काशी’ कहा जाता है। जिसका मतलब है घर से ज़्यादा मंदिर। पूरी दुनिया से यहां पर्यटक घूमने आते हैं। आगे उन्होंने कहा, ‘जब मैं यहां चुनाव प्रचार कर रहा था, उस दौरान कई माताओं ने मुझे बताया कि यहां कई अवैध बूचड़खाने हैं। कई दुकानों में मांस बेचा जाता है। जिसकी वजह से यहां कुत्ते रहते हैं और हमें काट लेते हैं।’

उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं इसे रोकने के लिए वहां गया था। मैंने प्रशासन से बिक्री रोकने का अनुरोध किया है। उस वक्त हमारे ऊपर पत्थर से हमला किया गया। लेकिन सब हमारे हैं, हमारा परिवार है। इस एरिया में लोग मांस के नाम पर गौमांस भी बेचते हैं।’ बालमुकुंद ने आगे ये आरोप भी लगाया कि इस एरिया में सबसे ज्यादा अवैध बूचड़खाने चलाने वाले पप्पू कसाई के सिर पर कांग्रेस प्रत्याशी आरआर तिवारी का हाथ है और खुले में मांस बेचने का कोई नियम नहीं है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *