Categories: Crime

सपा साप तो बसपा नागनाथ – केशव प्रसाद मौर्या

टाण्डा विधायक की गुडागर्दी का जवाब 27 को देगी क्षेत्र की जनता
हंसवर बाजार में जनसभा को संबोधित करते केशव प्रसाद मौर्या
बसखारी, अम्बेडकरनगर। टांडा विधानसभा क्षेत्र के हंसवर बाजार में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने बसपा तथा सपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सहित पूरा भारत मोदी मय हो गया है। साइकिल पंचर हो चुकी, हाथी बेहोश हो चुका है।
उन्होने कहा कि 14 वर्षों से उत्तर प्रदेश को लूट खसोट कर विकास के नाम पर विरोधी पार्टी के नेताओं ने अपनी जेब भरने का कार्य किया है जिसको इस विधानसभा के चुनाव में प्रदेश की जनता ब्याज समेत सपा-बसपा के प्रत्याशियों की जमानत जब्त जप्त करवाकर वसूलेगी।सपा-बसपा को सांप नाथ और नाग नाथ की संज्ञा देते हुए टांडा के विधायक की छवि को एक गुंडा के रूप में पेश करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विधायक का मतलब जनता का सेवक होता है गुंडा नहीं। विधायक की गुंडागर्दी का जवाब यहां पर आई हुई जनता व इस विधानसभा के लोग संजू देवी सहित इस जिले की पांचों विधानसभा पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को जिता कर देने का काम करें। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बहुजन समाज पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुजन की बहन मायावती दलितों की बेटी न होकर दौलत की बेटी बनकर रह गई है।वोट बेच कर नोट बटोरने का कार्य उन्होंने किया है। नरेंद्र मोदी ने कहा था ना खाऊंगा खाने दूंगा, जिसने खाया है वह निकाल लूंगा। वही शिक्षा व्यवस्था पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो रही है और प्रदेश में अराजकता का माहौल व्याप्त है। उपस्थित जनसमूह को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी नवयुग के निर्माता है। ऐसा नेता पहली बार धरती पर आया है। किसानों के अनाजों की खरीद सरकारी रेट पर, सिंचाई के लिए फ्री मोटर, किसानों के ऋण माफ तथा गरीबों को पेंशन बढ़ा कर देने, प्राथमिकता के नाम पर बी पी एल सूची में नाम शामिल करने ,गरीब के घर बेटी पैदा होने पर 50,000 रू का बांड सहित आदि कई वादे भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर पूरा करने की बात कही। पुलिस प्रशासन पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग सपा के एजेंट की तरह कार्य कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि ऐसे लोगों का नाम नोट कर अपने प्रत्याशी संजू देवी को दें ताकि 11 मार्च के बाद सरकार बनने पर इन लोगों के ऊपर कार्यवाही सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने गुंडा माफियाओं के बारे में बोलते हुए कहा कि साइकिल का झंडा लगाकर लोग चलते हैं जैसे उन्हें गुंडा का प्रमाण पत्र मिल गया हो। सी और डी ग्रेड के सरकारी नौकरियों में इंटरव्यू समाप्त करने ,1.5 लाख पुलिस कर्मियों के साथ महिला पुलिस की भर्ती, गायों की रक्षा के लिए गोवध निवारण नियम का कड़ाई पालन, बूचड खाना बन्द करने, बदलाव की लड़ाई लड़कर पूर्वांचल के विकास के लिए पूर्वांचल विकास बोर्ड बनाकर क्षेत्र का विकास करने की बात कहते हुए टांडा की संजू देवी के साथ-साथ जिले की पांचों विधानसभा व भाजपा प्रत्याशियों को जिताकर विरोधियों की जमानत जप्त कराने की अपील उपस्थित जनसमूह से की ।अंत में उन्होंने सपा सरकार के कानून व्यवस्था पर तंज कसते हुए कहा कि जब अखिलेश जी अपनी बीवी की सुरक्षा नहीं कर सकते तो प्रदेश की सुरक्षा क्या करेंगे। प्रदेश में सपा-बसपा कैंसर की बीमारी हैं उन्हें दूर करने के लिए आप लोगों को भाजपा के प्रत्याशी को जिताकर भेजने की आवश्यकता है। इस अवसर पर टांडा विधानसभा प्रत्याशी संजू देवी, आलापुर विधानसभा प्रत्याशी अनीता कमल, श्याम बाबू, भाजपा बिहार प्रदेश किसान मोर्चा प्रभारी रत्नेश सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष शिवनायक वर्मा, मनोज मिश्रा, नारद विश्वकर्मा, शुभम् सिंह, डॉक्टर रजनीश सिंह, डॉक्टर शिवपूजन बर्मा, कृपा शंकर वर्मा, सुधांशु मोहन, रामसूरत, रामकुमार गुप्ता, बृजेश, सागर मौर्य, स्वामीनाथ यादव, विकास मोदनवाल, रामसूरत मौर्य, घिसियावन मौर्य के साथ हजारों कार्यकर्ता के साथ समर्थक प्रदेश अध्यक्ष के विचारों को सुनने के लिए मौजूद रहे।
pnn24.in

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

20 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

20 hours ago

नेपाल में एमडीएच के 3 और एवरेस्ट के एक मसाले की बिक्री पर लगा अस्थाई बैन

आफताब फारुकी डेस्क: नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों की गुणवत्ता पर सवाल उठने…

20 hours ago