Categories: GaziabadNationalUP

गुस्साए लोगों ने शव सड़क पर रखकर लगाया जाम, बिजली विभाग के खिलाफ की कार्रवाई मांग

सरताज खान

गाजियाबाद। लोनी युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने शव बुधवार को लोनी गाजियाबाद रोड पर रख मृतक के परिजनों ने विद्युत निगम के खिलाफ जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा काट रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन गुस्साए लोग लापरवाही बरतने वाले विद्युत निगम अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए किसी तरह लोगों को शांत कराया। आश्वासन के बाद प्रदर्शकारियों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

बता दें कि मंगलवार सुबह आदेश नगर कालोनी में एचटी लाइन के करंट की चपेट में आने से शिवगढ़ी गौण्डा में रहने वाले ओमप्रकाश 25 की मौत हो गई थी। मृतक एक माह पूर्व नौकरी की तलाश में लोनी की आदेश नगर कालोनी में रहने वाले अपने बहनोई अनिल के पास आया था। मृतक के परिजनों का आरोप था। कि वर्षों पूर्व कालोनी में बिछाई गई एचटी लाइन पूरी तरह से जर्जर होकर कालोनी स्थित छतों से छू रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम को भेज दिया था।

निगम लापरवाही से हुई युवक की मौत काटा हंगामा

युवक की अचानक हुई मौत से परिजनों व कालोनी के लोगों में बुधवार सुबह गुस्सा फूट पड़ा। पोस्टमार्टम के बाद मिले शव को गुस्साए लोगों ने लोनी गाजियाबाद रोड पर रख दिया। जहां लोगों ने विद्युत निगम अधिकारियों पर युवक की मौत का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि वर्षों पूर्व बिछाई गई एचटी लाईन जर्जर होकर छतों से छूती हुई जा रही है। जिसके कारण मंगलवार सुबह करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन गुस्साए लोग निगम अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। पुलिस कार्रवाई का आश्वासन देते हुए किसी तरह लोगों को शांत कराया। आश्वासन के बाद लोगों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

pnn24.in

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

23 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

23 hours ago

नेपाल में एमडीएच के 3 और एवरेस्ट के एक मसाले की बिक्री पर लगा अस्थाई बैन

आफताब फारुकी डेस्क: नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों की गुणवत्ता पर सवाल उठने…

23 hours ago