Categories: Crime

शोर था छात्र नेता गुमशुदा है, मगर बलिया:पुलिस ने 85 लाख रुपये की अबैध हेरोईन (मादक पदार्थ) के साथ किया था गिरफ्तार

अंजनी राय

बलिया:- मनोज कुमार तिवारी पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ द्वारा आगामी सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में तथा देवेन्द्र नाथ पुलिस अधीक्षक बलिया के कुशल पर्येवक्षण मे दिनांक 15.04.2019 को के0पी0 सिंह क्षेत्राधिकारी रसड़ा की मौजूदगी मे प्रभारी निरीक्षक रसड़ा एवं प्रभारी स्वाट टीम/सर्विलांस टीम व प्रभारी एण्टी एक्टार्सन सेल परिक्षेत्र आजमगढ़ के द्वारा बलिया-गाजीपुर स्थित थाना रसड़ा के सिधागर घाट बैरियर के पास संदिग्ध व्यक्तियों व अपराधियो की चेंकिग के दौरान गाजीपुर से गोरखपुर जा रहे मोटरसाईकिल सवार दो व्यक्तियो को समय प्रातः 06.35 बजे चेकिंग के दौरान पकड़ा गया।

जामातलाशी से अभियुक्त मनोज सिंह यादव पुत्र सुरेश यादव ग्राम भटौली थाना कोतवाली नगर गाजीपुर के कब्जे से पिठ्ठु बैग मे सफेद प्लास्टिक मे 450 ग्राम नाजायज हेरोईन मादक पदार्थ व उसके कब्जे से 01 अदद तंमचा मय 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया साथ ही पकड़े गये दूसरे अभियुक्त सम्पूर्णानन्द यादव पुत्र शशिकान्त यादव ग्राम खजुहा थाना सुहवल जनपद गाजीपुर के पास लिए हुए पिठ्ठु बैग में रखे प्लास्टिक में से 400 ग्राम नाजायज हेरोईन मादक पदार्थ बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के परिजनों ने आज सुबह अपने शहर में लडको के गुमशुदा होने की बात कही थी. वही वह छात्र नेता मादक पदार्थ के साथ पकड़ा गया था.

विस्तृत पूछ ताछ के दौरान पकड़े गये अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हम लोग पी0जी0 कालेज गाजीपुर के छात्र एवं छात्र-नेता है जो अपने आवश्यकताओ की पूर्ति करने के लिए अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर हेरोईन जैसे मादक पदार्थ की तस्करी करते हैं तथा हेरोईन को गाजीपुर से गोरखपुर के रास्ते नेपाल ले जाते है । जिससे लोगों को काफी लाभ मिलता है। पकड़े गये अभियुक्तगण मनोज सिंह यादव व सम्पूर्णा नन्द सिंह यादव के विरुद्ध थाना कोतवाली रसड़ा जनपद बलिया पर उचित धाराओ मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. मनोज सिंह यादव पुत्र सुरेश यादव ग्राम भटौली थाना कोतवाली नगर गाजीपुर।
2. सम्पूर्णानन्द यादव पुत्र शशीकान्त यादव ग्राम खजुहा थाना सुहवल जनपद गाजीपुर।

pnn24.in

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

19 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

19 hours ago

नेपाल में एमडीएच के 3 और एवरेस्ट के एक मसाले की बिक्री पर लगा अस्थाई बैन

आफताब फारुकी डेस्क: नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों की गुणवत्ता पर सवाल उठने…

19 hours ago