Categories: Crime

दोहरे हत्याकाण्ड से दहल उठा लखीमपुर खीरी

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में कानून व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है, जिसके कारण एक के बाद एक दोहरे हत्याकांड से जिले की धरती लाल हो रही है। थाना फरधान इलाके में कुछ दिन पूर्व हुए दोहरे हत्याकांड को लोग अभी भूल भी नही पाए थे कि हमलावरों ने एक बार फिर थाना नीमगांव इलाके में दोहरे हत्याकांड को अंजाम दे डाला। हमेशा की तरह हत्यारे घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार नीमगांव थाना क्षेत्र में बुधवार की रात एक युवक ने दो ग्रामीणों पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें आनन-फानन इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां डाक्टरों ने देखते ही दोनों को मृत घोषित कर दिया है। बताया जा रहा है कि ब्रजबिहारी जो कि सिंचाई विभाग में कर्मचारी है क्रिकेट मैच न खेलने देने को लेकर कहासुनी हुई थी जिससे खुन्नस खाये बैठे युवक ने देर शाम उन पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया बीच बचाव करने आए रामगोपाल मौर्य को भी घायल कर दिया गांव भूलनपुर के रहने वाले रामगोपाल मौर्य (65) और बृज बिहारी (45) बुधवार की शाम अपने घर के पास ही मंदिर की फर्श पर बैठे हुए थे।

बताया जाता है कि तभी वहां गांव का ही एक युवक कुल्हाड़ी लेकर आ गया। दोनों कुछ समझ पाते इससे पहले ही युवक ने उनके ऊपर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। हमले में दोनों लहूलुहान हो गए। और आरोपी वहां से भाग निकला। सरे शाम हुई इस घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई।

pnn24.in

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

23 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

23 hours ago

नेपाल में एमडीएच के 3 और एवरेस्ट के एक मसाले की बिक्री पर लगा अस्थाई बैन

आफताब फारुकी डेस्क: नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों की गुणवत्ता पर सवाल उठने…

23 hours ago