Crime

हत्या के आरोप में मृतक के ससुर, व दो साले गिरफ्तार

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड (बलिया)। मृतक अमजद सिद्दीकी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उभांव पुलिस ने शुक्रवार की सायं काल उसकी मां शबीरुननिशा की तहरीर पर मुकदमा कायम कर लिया है। पुलिस ने मृतक के ससुर डा0 जफरे आलम, साला शकील व नोमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

तहरीर के आधार पर मृतक की पत्नी शायमा खातून, ससुर डा0 जफरे आलम, साला शकील व नोमान सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस के अनुसार मृतक अमजद सिद्धकी की शादी ग्राम सुतावर थाना लार जनपद देवरिया में शायमा खातून के साथ  हुई थी। इससे आये दिन वाद-विवाद हुआ करता था। पुलिस को मिली तहरीर में भी मृत अमजद सिद्दीकी व उसकी पत्नी में कुछ कहा सुनी में विवाद हो गया था। जिसको लेकर घटना के दिन बीते 15 जुलाई की रात शायमा खातून ने फोन कर अपने पिता व भाईयों को मायके से बुला लिया।

आरोप है कि उनके आने पर मारपीट की घटना हुयी जिसमें अमजद अली को गम्भीर चोट आ गयी। जिसे सरकारी अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने धारा 304 भा0द0वि0  दर्ज कर दौरान विवेचना में धारा 147,148,452 भा0द0वि0 की बढोत्तरी कर दी है। पुलिस ने मारपीट में प्रयुक्त डन्डा भी बरामद किया है। विवेचना अपराध निरीक्षक सियाराम यादव द्वारा की जा रही है।

pnn24.in

Recent Posts

धर्मेन्द्र ने ही किया था अपनी माँ यशोदा और दिव्यांग भाई का बेरहमी से क़त्ल, घटना को लुट की शक्ल देने से रहा नाकाम और ऐसे आया पुलिस के घेरे में

सरताज खान गाज़ियाबाद (लोनी): सोमवार की रात लोनी बॉर्डर थाना अंतर्गत गुलाब वाटिका कॉलोनी में…

60 mins ago

रफाह हमले को देखते हुवे अमेरिका ने रोका इसराइल को जाने वाली बमो की खेप

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका का कहना है कि रफ़ाह हमले को देखते हुए उसने इसराइल…

2 hours ago

कर्णाटक पुलिस ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय को समन भेज कहा ‘7 दिन के अन्दर हो पेश’

आदिल अहमद डेस्क: कर्नाटक पुलिस ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के…

2 hours ago