गाजीपुर: उफनाई गंगा में सवारी भरकर जा रही नाव डूबी, दो के मौत, 5 लापता

शहनवाज़ अहमद

गाजीपुरा: गाजीपुर में उफनाई गंगा में सवारी भरकर ले जा रही एक नाव डूब जाने से दो लोगो की मौत हो गई है जबकि 5 लोग लापता है। ग्रामीणों ने कुल 19 लोगो को अपनी जान पर खेल कर बचा लिया है। वही नाविक की हालत भी गम्भीर बताया जा रहा है। लापता लोगों की तलाश जारी है। हादसे के बाद से गांव में हड़कंप मचा है। सूचना के बाद  डीएम एमपी सिंह, पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे।

मिली जानकारी के अनुसार रेवतीपुर थाना क्षेत्र के अठहठा गांव बाढ़ प्रभावित है। आवागमन के लिए प्रशासन द्वारा डीजल चालित नाव की व्यवस्था कराई गई है। घटना आज बुद्धवार के शाम पांच बजे करीब की बताई जा रही है। इस नाव में सवार होकर कुल 26 लोग घर जा रहे थे। इस दरमियान अठहठा गांव से पहले पुलिया के पास अचानक नाव में पानी भरने लगा। नाव में पानी भरने के कारण इसमें सवार लोगो में अफरा-तफरी मच गई।

हादसे में जो लोग तैर के बाहर आये और जिनको ग्रामीणों ने बचाया उनमे एक नाविक भी शामिल है। इलाज हेतु भर्ती लोगो में 4 की हालत गंभीर है। घटना के समय मची चीख पुकार सुनकर किनारे पर  ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगो ने 19 सवार लोगों को किसी तरह पानी से बाहर निकाला। सभी को ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लादकर उपचार के लिए भदौरा सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने अठहठा गांव निवासी शिव शंकर उर्फ डब्लू गौड़ (40) और नगीना पासवान (50) को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल नाविक राम सिंह का उपचार चल रहा है।

नाव पर सवार दयाशंकर की एक पुत्री, मृतक शिव शंकर उर्फ डब्लू गौड़ की एक पुत्री और झटहां की एक पुत्री के अलावा अनिल पासवान का एक पुत्र और कमलेश का एक पुत्र लापता है। लापता लोगों की तलाश जारी है। घटना की जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर जिलाधिकारी एम0 पी0 सिंह, पुलिस अधीक्षक रोहन पी0 बोत्रे, सेवराई एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया तथा खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह राणा आदि समाचार लिखे जाने तक मौजूद है। लापता लोगो की तलाश जारी है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *