UP

मऊ: बालिका विद्यालय के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला स्कूल प्रबन्धक का शव, मचा हडकंप

मुकेश यादव

मऊ: आज शनिवार की सुबह मऊ में कोपागंज थाना क्षेत्र के इंदारा में गौरीशंकर सिंह बालिका विद्यालय के पास एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा शव देख ग्रामीणों में सनसनी फ़ैल गई। मृतक की पहचान इंदारा निवासी चन्द्रबली यादव (58) के रूप में हुई है। चन्द्रबली शुक्रवार की शाम अपने घर से निकले थे और आज शनिवार सुबह उनका शव बरामद हुआ। बताते चले कि पुलिस के आने से पहले ही परिजन शव को लेकर घर चले गए। उधर पुलिस इस मामले से अनभिज्ञता जाहिर कर रही है। मृतक गांव में एक विद्यालय का संचालित करता था।

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार इंदारा अहिरपुरा निवासी चंदबली यादव (58) पुत्र स्वर्गीय छोटू यादव शुक्रवार की शाम अपने घर से निमंत्रण पर यह कहकर निकले थे की वह सुबह आएंगे मगर शनिवार की सुबह उनके मौत की खबर आने से परिजनों में कोहराम मच गया. मऊ-मधुबनी शहीद मार्ग पर स्थित गौरीशंकर सिंह बालिका विद्यालय के पास सुबह करीब आठ बजे ग्रामीणों ने देखा कि चंदबली का शव पड़ा था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी।

परिजन मौके पर पहुंचकर शव को घर ले गए। मृतक की पत्नी का तीन साल पहले ही देहांत हो चुका है। घटना के बाद मृतक के परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर इस मामले में पुलिस ने घटना को लेकर अनभिज्ञता जताई। कोपागंज एसओ अमित मिश्रा का कहना था कि उन्हें ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है। उधर इस घटना को लेकर पूरे कस्बे में चर्चा होती रही।

मृतक का शव उसके घर से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित गौरीशंकर सिंह बालिका विद्यालय के पास मिला। घटना को लेकर परिजनों चन्दबली की मौत ठंड लगने से होना बताकर अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे थे। मृतक गांव में कई सालों से संस्कृत महाविद्यालय का संचालन करता था।

Banarasi

Recent Posts

महिला भूमिहार समाज ‘नव्या क्लब’ ने वृद्धाश्रम में मनाया मातृ दिवस

अनुपम राज वाराणसी: महिला भूमिहार समाज  नव्या क्लब  की महिलाओ ने मातृत्व दिवस उन माताओ…

9 hours ago

लखीमपुर (खीरी): हो गई तैयार पोलिंग पार्टी, मतदान स्थलों पर सकुशल पहुंची पोलिंग पार्टियां

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए जिले में 1638 मतदान केंद्र,…

9 hours ago